ETV Bharat / sports

गोल्फ : रहम ने ली 4 शॉट की बढ़त, वुड्स 37वें स्थान पर - Memorial Tournament

रहम ने तीसरे दिन चार अंडर 68 का स्कोर किया और उनका कुल स्कोर 12 अंडर है जो रयान पाल्मर से चार शॉट ज्यादा है. पाल्मर ने 73 और टोनी फिनाउ ने भी 73 का स्कोर किया.

Jon Raham
Jon Raham
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 4:04 PM IST

ओहियो: जॉम रहम ने मुश्किल स्थितियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 13वें होल से लगातार चार बर्डी लगाते हुए मेमोरियल गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दिन का अंत पहले स्थान पर रहते हुए किया है.

इस सप्ताह जीत रहम को सेवे बालेस्टोरेस के बाद वर्ल्ड नंबर-1 पर पहुंचने वाला स्पेन का पहला खिलाड़ी बना देगी. सेवे ने 1989 में अगस्त में पहला स्थान हासिल किया था.

रहम ने तीसरे दिन चार अंडर 68 का स्कोर किया और उनका कुल स्कोर 12 अंडर है जो रयान पाल्मर से चार शॉट ज्यादा है. पाल्मर ने 73 और टोनी फिनाउ ने भी 73 का स्कोर किया.

वुड्स
टाइगर वुड्स

जहां तक पीटीए टूर टाइटल्स की बात है तो टाइगर वुड्स के पास यह 82 ही रहेंगे. उनको अपने 83वें खिताब के लिए इंतजार करना होगा. वुड्स ने तीसरे दिन वन अंडर 71 का स्कोर किया और वह संयुक्त रूप से 37वें स्थान पर हैं.

पीठ की समस्या को पीछे छोड़ वुड्स लय में लौटे

टाइगर वुड्स ने माना कि उन्हें काफी सुधार करना है और उनकी पीठ काफी अच्छा महसूस कर रही है.

वुड्स ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैं आज अच्छा खेल रहा था और मुझे वैसा लग रहा है जैसा पहले दिन लग रहा था. मैं गोल्फ बॉल को उस तरह से पास कर पा रहा था जैसे पहले दिन कर रहा था."

ओहियो: जॉम रहम ने मुश्किल स्थितियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 13वें होल से लगातार चार बर्डी लगाते हुए मेमोरियल गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दिन का अंत पहले स्थान पर रहते हुए किया है.

इस सप्ताह जीत रहम को सेवे बालेस्टोरेस के बाद वर्ल्ड नंबर-1 पर पहुंचने वाला स्पेन का पहला खिलाड़ी बना देगी. सेवे ने 1989 में अगस्त में पहला स्थान हासिल किया था.

रहम ने तीसरे दिन चार अंडर 68 का स्कोर किया और उनका कुल स्कोर 12 अंडर है जो रयान पाल्मर से चार शॉट ज्यादा है. पाल्मर ने 73 और टोनी फिनाउ ने भी 73 का स्कोर किया.

वुड्स
टाइगर वुड्स

जहां तक पीटीए टूर टाइटल्स की बात है तो टाइगर वुड्स के पास यह 82 ही रहेंगे. उनको अपने 83वें खिताब के लिए इंतजार करना होगा. वुड्स ने तीसरे दिन वन अंडर 71 का स्कोर किया और वह संयुक्त रूप से 37वें स्थान पर हैं.

पीठ की समस्या को पीछे छोड़ वुड्स लय में लौटे

टाइगर वुड्स ने माना कि उन्हें काफी सुधार करना है और उनकी पीठ काफी अच्छा महसूस कर रही है.

वुड्स ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैं आज अच्छा खेल रहा था और मुझे वैसा लग रहा है जैसा पहले दिन लग रहा था. मैं गोल्फ बॉल को उस तरह से पास कर पा रहा था जैसे पहले दिन कर रहा था."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.