ETV Bharat / sports

झारखंड के मुख्यमंत्री ने सब्जी बेचने वाली एथलीट की मदद की - गीता

मुख्यमंत्री सोरेन ने बाद में रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह को गीता की आर्थिक रूप से सहायता करने का निर्देश दिया ताकि वह अपने एथलेटिक्स करियर को आगे बढ़ा सके.

geeta kumari
geeta kumari
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 3:47 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड में एक महिला एथलीट गीता कुमारी को आर्थिक परेशानियों के कारण रामगढ़ जिले की गलियों में सब्जी बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा.

राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में आठ स्वर्ण पदक जीतने वाली गीता लॉकडाउन के बाद आर्थिक परेशानियों के कारण सब्जी बेच रही हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता भयाना ने अपनी ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया और इसी वीडियो ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ध्यान अपनी ओर खींचा.

  • झारखंड की यह गोल्डन गर्ल गीता कुमारी हमारी शान हैं.आज जरूरत हैं हम सब को इस शान के सर को उच्चा करने का,उसे मदद करने का,आज ये सड़क पर सब्जी की दुकान लगा रही हैं. @HemantSorenJMM जी और @KirenRijiju जी से निवेदन है कि इनकी मदद करे।क्या पता कल ये हमारी नई ओलंपिक मेडलिस्ट हो.🙏🙏 pic.twitter.com/3r3d9zCXBu

    — Yogita Bhayana (@yogitabhayana) June 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस वीडियो में गीता कहती हैं, "मैंने 2011 से लेकर 2019 तक सभी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते हैं. इसके अलावा मैंने ईस्ट जोन में छह पदक और जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दो पदक जीते हैं."

उन्होंने कहा, "शुरू से ही मेरी आर्थिक स्थिति खराब रही है और लॉकडाउन के बाद यह मेरे और मेरे परिवार के लिए और ज्यादा बढ़ गई है. इसलिए मुझे अपने माता पिता की दुकान पर सब्जी बेचना पड़ा है ताकि परिवार की जरूरतों को पूरा किया जा सके."

गीता ने कहा, "झारखंड सरकार ने अब तक मेरी मदद नहीं की और लॉकडाउन के बाद हमारी स्थिति और बुरी होती गई."

geeta kumari
रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह गीता की मदद करते हुए

मुख्यमंत्री सोरेन ने बाद में रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह को गीता की आर्थिक रूप से सहायता करने का निर्देश दिया ताकि वह अपने एथलेटिक्स करियर को आगे बढ़ा सके.

मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक, एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि गीता को रामगढ़ जिला प्रशासन से 50,000 रुपए और एथलेटिक्स करियर को आगे बढ़ाने के लिए 3,000 रुपए का मासिक वजीफा पाने में मदद मिली.

नई दिल्ली: झारखंड में एक महिला एथलीट गीता कुमारी को आर्थिक परेशानियों के कारण रामगढ़ जिले की गलियों में सब्जी बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा.

राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में आठ स्वर्ण पदक जीतने वाली गीता लॉकडाउन के बाद आर्थिक परेशानियों के कारण सब्जी बेच रही हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता भयाना ने अपनी ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया और इसी वीडियो ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ध्यान अपनी ओर खींचा.

  • झारखंड की यह गोल्डन गर्ल गीता कुमारी हमारी शान हैं.आज जरूरत हैं हम सब को इस शान के सर को उच्चा करने का,उसे मदद करने का,आज ये सड़क पर सब्जी की दुकान लगा रही हैं. @HemantSorenJMM जी और @KirenRijiju जी से निवेदन है कि इनकी मदद करे।क्या पता कल ये हमारी नई ओलंपिक मेडलिस्ट हो.🙏🙏 pic.twitter.com/3r3d9zCXBu

    — Yogita Bhayana (@yogitabhayana) June 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस वीडियो में गीता कहती हैं, "मैंने 2011 से लेकर 2019 तक सभी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते हैं. इसके अलावा मैंने ईस्ट जोन में छह पदक और जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दो पदक जीते हैं."

उन्होंने कहा, "शुरू से ही मेरी आर्थिक स्थिति खराब रही है और लॉकडाउन के बाद यह मेरे और मेरे परिवार के लिए और ज्यादा बढ़ गई है. इसलिए मुझे अपने माता पिता की दुकान पर सब्जी बेचना पड़ा है ताकि परिवार की जरूरतों को पूरा किया जा सके."

गीता ने कहा, "झारखंड सरकार ने अब तक मेरी मदद नहीं की और लॉकडाउन के बाद हमारी स्थिति और बुरी होती गई."

geeta kumari
रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह गीता की मदद करते हुए

मुख्यमंत्री सोरेन ने बाद में रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह को गीता की आर्थिक रूप से सहायता करने का निर्देश दिया ताकि वह अपने एथलेटिक्स करियर को आगे बढ़ा सके.

मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक, एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि गीता को रामगढ़ जिला प्रशासन से 50,000 रुपए और एथलेटिक्स करियर को आगे बढ़ाने के लिए 3,000 रुपए का मासिक वजीफा पाने में मदद मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.