ETV Bharat / sports

मुंबई फाल्कन्स के लिए F3 एशियाई चैम्पियनशिप में भाग लेंगे जेहान दारूवाला

फॉर्मूला टू के स्टार ड्राइवर जेहान दारूवाला भारत की ओर से एफ3 एशियाई चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली टीम मुंबई फाल्कन्स की अगुआई करेंगे.

दारूवाला
दारूवाला
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 9:38 PM IST

मुंबई: मुंबई फाल्कन्स भारत की ओर से एफ3 एशियाई चैम्पियनशिप में भाग लेने को तैयार है जिसमें स्टार ड्राइवर जेहान दारूवाला उसकी अगुआई करेंगे.

यह 15 रेस की सीरीज 29 जनवरी से दुबई में शुरू होगी जिसमें भारत की पहली पूर्ण टीम हिस्सा लेगी.

  • Very happy to announce I’ll be participating in the Asian F3 Championship with an all-Indian team Mumbai Falcons 🇮🇳😁@MumbaiFalcons

    The championship, which begins at the end of this month, will be over before the start of my F2 campaign.

    Can’t wait for the season to begin!✅

    — Jehan Daruvala (@DaruvalaJehan) January 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बुधवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार टीम ने पिछले साल शुरूआती एक्स1 लीग में लगभग सभी खिताब अपने नाम किए थे जिसकी अगुआई फॉर्मूला टू ड्राइवर दारूवाला और ब्रिटिश एफ3 उप विजेता कुश मैनी करेंगे.

Golf: रिद्धिमा ने अमनदीप के साथ संयुक्त बढ़त बनाई

मैनी एशियाई कार्टिंग रेस जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय हैं और वो फॉर्मूला की अनेक श्रेणियों में मल्टीपल कार्टिंग चैंपियन और रेस विजेता हैं.

एशियन एफ 3 चैम्पियनशिप महाद्वीप की सबसे प्रतिस्पर्धात्मक रेसिंग प्रतियोगिता है, जिसमें नौ मजबूत टीमें कई एफ 2 और एफ 3 ड्राइवरों के साथ हिस्सा लेती हैं.

मुंबई: मुंबई फाल्कन्स भारत की ओर से एफ3 एशियाई चैम्पियनशिप में भाग लेने को तैयार है जिसमें स्टार ड्राइवर जेहान दारूवाला उसकी अगुआई करेंगे.

यह 15 रेस की सीरीज 29 जनवरी से दुबई में शुरू होगी जिसमें भारत की पहली पूर्ण टीम हिस्सा लेगी.

  • Very happy to announce I’ll be participating in the Asian F3 Championship with an all-Indian team Mumbai Falcons 🇮🇳😁@MumbaiFalcons

    The championship, which begins at the end of this month, will be over before the start of my F2 campaign.

    Can’t wait for the season to begin!✅

    — Jehan Daruvala (@DaruvalaJehan) January 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बुधवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार टीम ने पिछले साल शुरूआती एक्स1 लीग में लगभग सभी खिताब अपने नाम किए थे जिसकी अगुआई फॉर्मूला टू ड्राइवर दारूवाला और ब्रिटिश एफ3 उप विजेता कुश मैनी करेंगे.

Golf: रिद्धिमा ने अमनदीप के साथ संयुक्त बढ़त बनाई

मैनी एशियाई कार्टिंग रेस जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय हैं और वो फॉर्मूला की अनेक श्रेणियों में मल्टीपल कार्टिंग चैंपियन और रेस विजेता हैं.

एशियन एफ 3 चैम्पियनशिप महाद्वीप की सबसे प्रतिस्पर्धात्मक रेसिंग प्रतियोगिता है, जिसमें नौ मजबूत टीमें कई एफ 2 और एफ 3 ड्राइवरों के साथ हिस्सा लेती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.