स्पीलबर्ग (ऑस्ट्रिया): भारत के जेहान दारूवाला ने ऑस्ट्रिया में जारी एफआईए फॉमूर्ला 3 चैंपियनशिप के राउंड-3 में दूसरा स्थान हासिल किया. ये रेस फॉमूर्ला-1 ऑस्ट्रियन ग्रां प्री की सपोर्ट रेस का हिस्सा है, जिसका आयोजन 4.318 किलोमीटर लंबे रेडबुल रिंग सर्किट पर हुआ.
क्वालीफाइंग में जेहान काफी तेजी से अपना लैप पूरा कर रहे थे लेकिन तभी आयोजकों की तरफ से रेड फ्लैग दिखाया गया और रेस रोक दी गई. जो थोड़ा बहुत समय बचा था, उसमें रेस दोबारा शुरू हुई और फिर जेहान ने 30 रेसरों में चौथा स्थान हासिल किया. उनका लैप टाइम 1.19.934 मिनट रहा.
जेहान की टीम के साथी न्यूजीलैंड के फेरारी समर्थित चालक मार्कस आमर्सट्रांग ने 22 चालकों की बेहद प्रतिस्पर्धी ग्रीड पर पोल पोजीशन हासिल की.
रेस के बाद जेहान ने कहा,"मेरी रेस में काफी कुछ हुआ और ये काफी थकाउ था. टर्न-1 में माकर्स और मैं एक दूसरे के बगल में थे और तभी पिके की कार मेरे आगे घूमने लगी. उससे बचने के लिए मुझे अपनी कार को दाएं काटना पड़ा. कार काफी अच्छी थी और फिर मैं धीरे-धीरे मुकाबले में लौटने लगा. जेन्दीली को पार करने में कुछ वक्त लगा और हमने वेर्सचूर से काफी अच्छी प्रतिस्पर्धा की."
ऑस्ट्रियन ग्रैंड प्रिक्स वीकेंड में दोनों रेसों में जेहान के शानदार प्रदर्शन के बाद वो एफआईए एफ-3 चैंपियनशिप टेबल में लीडर रूसी चालक राबर्ट श्वार्टजमैन से आठ अंक पीछे हैं. अगली रेस सिल्वरस्टोन सर्किट पर दो सप्ताहांत में होगी. सिल्वरस्टोन सर्किट ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स का घर है.