ETV Bharat / sports

जेहान दारुवाला ने अगले सीजन के लिए मौजूदा चैंपियन प्रेमा के साथ किया करार

जेहान पहले ही फॉमूर्ला 2 चैंपियनशिप में कई जीत और पोडियम हासिल कर चुके हैं. वह इन प्रदर्शनों को और आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे.

Jehan Daruvala joins reigning champions Prema for 2022 F2 season
Jehan Daruvala joins reigning champions Prema for 2022 F2 season
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 1:48 PM IST

मुंबई: भारत के शीर्ष युवा रेसर जेहान दारुवाला ने 2022 सीजन के लिए इटली के मौजूदा एफ2 चैंपियन प्रेमा रेसिंग के साथ करार किया है.

मुंबई का 23 वर्षीय खिलाड़ी लगातार तीसरे साल रेड बुल जूनियर टीम का भी हिस्सा बने रहेंगे. एफ वन ने चार बार के चैंपियन सेबेस्टियन वेटेल, वर्तमान एफ वन चैंपियन मैक्स वेरस्टैपेन, रेस विजेता डेनियल रिकियाडरे और पियरे गैस्ली सहित कई अन्य खिलाड़ियों को पसंद किया है.

जेहान पहले ही फॉमूर्ला 2 चैंपियनशिप में कई जीत और पोडियम हासिल कर चुके हैं. वह इन प्रदर्शनों को और आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें- हैमिल्टन फॉर्मूला वन के अगले सीजन से पहले ले सकते हैं संन्यास: एक्लेस्टोन

जेहान ने कहा, "मैं एक बार फिर प्रेमा के साथ हाथ मिलाने को लेकर उत्साहित हूं. चार्ल्स (लेक्लर) और मिक (शूमाकर) ने प्रेमा रेसिंग के लिए एफ2 खिताब जीते और अगले ही साल एफ वन रेसिंग की तैयारी कर रहे हैं. मैं उनके नक्शेकदम पर चलने की कोशिश करूंगा."

जेहान, 2020 में शूमाकर और पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ऑस्कर पियास्त्री के बाद, प्रेमा रेसिंग के लिए खिताब की हैट्रिक लगाना चाहेंगे.

मुंबई: भारत के शीर्ष युवा रेसर जेहान दारुवाला ने 2022 सीजन के लिए इटली के मौजूदा एफ2 चैंपियन प्रेमा रेसिंग के साथ करार किया है.

मुंबई का 23 वर्षीय खिलाड़ी लगातार तीसरे साल रेड बुल जूनियर टीम का भी हिस्सा बने रहेंगे. एफ वन ने चार बार के चैंपियन सेबेस्टियन वेटेल, वर्तमान एफ वन चैंपियन मैक्स वेरस्टैपेन, रेस विजेता डेनियल रिकियाडरे और पियरे गैस्ली सहित कई अन्य खिलाड़ियों को पसंद किया है.

जेहान पहले ही फॉमूर्ला 2 चैंपियनशिप में कई जीत और पोडियम हासिल कर चुके हैं. वह इन प्रदर्शनों को और आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें- हैमिल्टन फॉर्मूला वन के अगले सीजन से पहले ले सकते हैं संन्यास: एक्लेस्टोन

जेहान ने कहा, "मैं एक बार फिर प्रेमा के साथ हाथ मिलाने को लेकर उत्साहित हूं. चार्ल्स (लेक्लर) और मिक (शूमाकर) ने प्रेमा रेसिंग के लिए एफ2 खिताब जीते और अगले ही साल एफ वन रेसिंग की तैयारी कर रहे हैं. मैं उनके नक्शेकदम पर चलने की कोशिश करूंगा."

जेहान, 2020 में शूमाकर और पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ऑस्कर पियास्त्री के बाद, प्रेमा रेसिंग के लिए खिताब की हैट्रिक लगाना चाहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.