नई दिल्ली: कोहनी की चोट से उबरकर भारत के जैवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शानदार कमबैक किया. उन्होंने साउथ अफ्रीका में ऐथलेटिक्स सेंट्रल नॉर्थ ईस्ट मीटिंग में 87.86 मीटर की दूरी के साथ इसी साल टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक गेम्स के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया.
इस इवेंट में भारत के रोहित यादव सहित पांच प्रतिभागी शामिल थे. उन्होंने 77.61 मीटर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. इसके अलावा फ्रांस के अन्य तीन प्रतिभागी 70 मीटर तक भी नहीं पहुंच सके.
चोट के बाद नीरज का यह पहला इवेंट था, जिसमें उन्हें ओलंपिक क्वॉलिफिकेशन की उम्मीद थी. इस चोट के कारण नीरज को सर्जरी भी करानी पड़ी थी.
ऐथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने कहा कि उन्होंने इस बात की पुष्टि साउथ अफ्रीकी फेडरेशन से की है कि यह इवेंट मान्यता प्राप्त इंटरनैशनल इवेंट था, जिसके चलते ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन भी हो गया.
नीरज ने ट्वीट किया, '87.86 मीटर, कंपीटिशन मोड में वापसी से काफी अच्छा लग रहा है. आप सभी की शुभकामनाओं और हमेशा सपॉर्ट के लिए सभी का धन्यवाद, जय हिंद.'
-
87.86 mtr
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) January 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Feeling super awesome to be back in the competition mode.
Thank you everyone for your good wishes and supporting me always🙏जय हिंद 🇮🇳 pic.twitter.com/gO8iCMG8Di
">87.86 mtr
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) January 28, 2020
Feeling super awesome to be back in the competition mode.
Thank you everyone for your good wishes and supporting me always🙏जय हिंद 🇮🇳 pic.twitter.com/gO8iCMG8Di87.86 mtr
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) January 28, 2020
Feeling super awesome to be back in the competition mode.
Thank you everyone for your good wishes and supporting me always🙏जय हिंद 🇮🇳 pic.twitter.com/gO8iCMG8Di
बता दें कि नीरज आखिरी बार अगस्त-2018 में जकार्ता एशियन गेम्स में खेले थे, जहां उन्होंने 88.06 मीटर के नेशनल रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था.
कोहनी की चोट के कारण वह पिछले साल ज्यादातर इवेंट में हिस्सा नहीं ले सके थे. वह नेशनल ओपन ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन एएफआई ने उन्हें प्रतियोगिता के लिए तैयार होने में थोड़ा और समय दिया.
चोपड़ा ने राष्ट्रमंडल खेलों और पिछले साल हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. पिछले साल 19 सितंबर को सर्विसेस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के बाद से ही उन्होंने किसी चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लिया है.
वे दक्षिण अफ्रीका के पोचेफ्स्ट्रूम में प्रशिक्षण ले रहे थे, इसी दौरान उन्हें अपनी कोहनी की चोट का पता चला. चोट की वजह से ही वे इस साल सितंबर में दोहा में हुई विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी नहीं खेल सके थे.