टोक्यो : टोक्यो ओलंपिक को लेकर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार को कहा कि अगर कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा ऐसे बढ़ता रहा था तो ओलंपिक खेलों को स्थगित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा.
खेलों को रद किया जाना विकल्प नही
आबे ने कहा, 'इस स्थिति में खेलों का आयोजन करना मुश्किल है.' आबे ने साथ ही कहा कि खेलों को रद किया जाना विकल्प नहीं है.
आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने रविवार को खिलाड़ियों को लिए एक ओपन लेटर में कहा है कि वह टोक्यो ओलम्पिक-2020 समिति और जापानी सराकर से लंबी चर्चा करेंगे. बाख ने कहा, "आईओसी इस बात को लेकर आश्वस्त है कि अगले चार सप्ताह में चर्चा के अंतिम पड़ाव पर पहुंच जाएगी."
कनाडा ने ओलंपिक खेलों से हटने का लिया फैसला, IOC की मुश्किलें बढ़ी
कनाडा ओलम्पिक समिति ने दिया बयान
वहीं कनाडा ने इसी साल टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक और पैरालाम्पिक खेलों में अपने खिलाड़ियों को न भेजने का फैसला किया है. कनाडा ने यह फैसला कोरोनावायरस के खतरे के चलते लिया है. कनाडा ओलम्पिक समिति (सीओसी) ने रविवार को दिए बयान में कहा कि इसी साल 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होने वाले ओलम्पिक खेल अगर एक साल तक के लिए स्थगित नहीं हो जाते तब तक वह अपने खिलाड़ियों को इन खेलों में नहीं भेजेगा.