नई दिल्ली : जापान ने 24 जुलाई को दक्षिण कोरिया को बेहद कम अंतर से हराकर 10वीं एशियाई युवा महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में जीत हासिल कर ली. नोएडा इनडोर स्टेडियम में शुरू से अंत तक कांटे की टक्कर रही. मुकाबले के आखिरी में कोरियाई टीम को अपने पड़ोसी देश की टीम से 28-27 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ा. कोरियाई टीम आखिरी सेकेंड में बराबरी कर सकती थी. लेकिन शॉट पोस्ट से टकरा गया.
कोरिया ने मैच की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की और शुरू में ही जापान पर दबाव बना दिया. लेकिन जापान ने अपनी कुशलता की बदौलत मैच में वापसी की और हाफ तक 12-9 से बढ़त बना ली. दूसरे हाफ में लास्ट तक उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कोरिया ने तीन मौकों पर बढ़त बनाई. जापान ने 25वें मिनट में बराबरी करने के बाद 26वें मिनट में 21-20 से बढ़त बना ली. कोरिया ने 28वें मिनट में फिर बराबरी कर ली. लेकिन जापान ने 29वें मिनट में 24-23 की बढ़त बना ली और हूटर बजने तक उनकी बढ़त बनी रही.
कोरियाई टीम के मैनेजर सुन जे उन ने कहा कि बेशक उनकी टीम हार गई. लेकिन ये टूर्नामेंट आने वाले वर्ल्ड युवा महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए अच्छी तैयारी थी. उन्होंने कहा कि 10वीं एशियाई युवा महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप 15 से 24 जुलाई तक चली. चीन ने सोमवार को चीनी ताइपे को 28-14 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. टॉप की चार टीम ने अगले साल उत्तरी मैसेडोनिया में होने वाली विश्व युवा महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
खेल की खबरें पढ़ें : |
(पीटीआई भाषा)