ETV Bharat / sports

जयपुर में होगा NBA के ड्रिबल-ए-थॉन की धूम - basketball news

भारत में पहली बार हो रही इस इवेंट की शुरूआत 29 फरवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर-7 स्थित स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में हुई थी. चंडीगढ़ में इस इवेंट के लिए 4000 से अधिक प्रतिभागी पहुंचे थे.

NBA
NBA
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 10:18 AM IST

Updated : Mar 4, 2020, 12:13 PM IST

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 8 मार्च को नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) द्वारा भारत में पहली बार लॉन्च किए गए ड्रिबल-ए-थॉन की धूम होगी. आयोजकों ने मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ये एक ऐसा बास्केटबॉल चैलेंज इवेंट है, जिसमें छह साल से अधिक आयु के प्रतिभागी एक किलोमीटर के कोर्स पर बास्केटबॉल को ड्रिबल करने की चुनौती का सामना करेंगे.

NBA
ड्रिबल-ए-थॉन के लिए तैयार लोग

भारत में पहली बार हो रही इस इवेंट की शुरूआत 29 फरवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर-7 स्थित स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में हुई थी. चंडीगढ़ में इस इवेंट के लिए 4000 से अधिक प्रतिभागी पहुंचे थे.

NBA
एनबीए ड्रिबल-ए-थॉन

इसके बाद ये इवेंट जयपुर पहुंचा है, जहां बापूनगर में स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय के मैदान पर इसका आयोजन होगा. बॉलीवुड अभिनेत्री और एंकर शिबानी दांडेकर इस आयोजन के दौरान मौजूद रहेंगी और इस दौरान वो फैन्स से ऑनग्राउंड इंटरैक्शन करेंगी.

आयोजकों के मुताबिक इवेंट के लिए जयपुर चरण के लिए मंगलवार तक तकरीबन 3500 पंजीकरण किए जा चुके हैं और चूंकी अभी इवेंट में चार दिन बाकी हैं, तो ऐसे में आशा है कि जयपुर चरण पंजीकरण के मामले में चंडीगढ़ को पीछे छोड़ देगा.

NBA
बास्केटबॉल

एनबीए इंडिया के प्रबंध निदेशक राजेश सेठी ने कहा, "हमने ड्रिबल-ए-थॉन की शुरूआत मौज-मस्ती के साथ बिल्कुल अंदाज में बास्केटबॉल को प्रोमोट करने के लिए की गई है. ऐसे में जबकि भारत में बास्केटबॉल और एनबीए की लोकप्रियता बढ़ रही है, हम फैन्स को इंगेज करने के लिए नए-नए रास्ते निकालने का प्रयास कर रहे हैं."

NBA
एनबीए इंडिया के अधिकारी

ऑन कोर्ट चैलेंज हर शहर से 10 लकी प्रतिभागियों रैंडमली चुनकर एक स्मार्टफोन गिफ्ट में दिया जाएगा. ड्रिबल-ए-थॉन इसके अलावा फैन्स को बास्केबॉल एर्केड गेम्स, एनबीए 2के कॉम्पटीशंस और अन्य रोचक मनोरंजन इवेंट्स की गारंटी देता है.

NBA
एनबीए का लोगो

इस इवेंट के टिपऑफ के तौर पर एनबीए ने एक 16 फुट के बास्केटबॉल का भी अनावरण किया है, जो चंडीगढ़ के बाद अब जयपुर में है. इसके बाद इस बॉल को उन सभी शहरों में ले जाया जाएगा, जहां ड्रिबल-ए-थॉन का आयोजन होना है.

सभी शहरों के प्रतिभागियों को इस बॉल पर संदेश लिखने का मौका मिलेगा. इन संदेशों के माध्यम से वो इस खेल को लेकर अपने दिल की बात लिख सकते हैं.

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 8 मार्च को नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) द्वारा भारत में पहली बार लॉन्च किए गए ड्रिबल-ए-थॉन की धूम होगी. आयोजकों ने मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ये एक ऐसा बास्केटबॉल चैलेंज इवेंट है, जिसमें छह साल से अधिक आयु के प्रतिभागी एक किलोमीटर के कोर्स पर बास्केटबॉल को ड्रिबल करने की चुनौती का सामना करेंगे.

NBA
ड्रिबल-ए-थॉन के लिए तैयार लोग

भारत में पहली बार हो रही इस इवेंट की शुरूआत 29 फरवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर-7 स्थित स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में हुई थी. चंडीगढ़ में इस इवेंट के लिए 4000 से अधिक प्रतिभागी पहुंचे थे.

NBA
एनबीए ड्रिबल-ए-थॉन

इसके बाद ये इवेंट जयपुर पहुंचा है, जहां बापूनगर में स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय के मैदान पर इसका आयोजन होगा. बॉलीवुड अभिनेत्री और एंकर शिबानी दांडेकर इस आयोजन के दौरान मौजूद रहेंगी और इस दौरान वो फैन्स से ऑनग्राउंड इंटरैक्शन करेंगी.

आयोजकों के मुताबिक इवेंट के लिए जयपुर चरण के लिए मंगलवार तक तकरीबन 3500 पंजीकरण किए जा चुके हैं और चूंकी अभी इवेंट में चार दिन बाकी हैं, तो ऐसे में आशा है कि जयपुर चरण पंजीकरण के मामले में चंडीगढ़ को पीछे छोड़ देगा.

NBA
बास्केटबॉल

एनबीए इंडिया के प्रबंध निदेशक राजेश सेठी ने कहा, "हमने ड्रिबल-ए-थॉन की शुरूआत मौज-मस्ती के साथ बिल्कुल अंदाज में बास्केटबॉल को प्रोमोट करने के लिए की गई है. ऐसे में जबकि भारत में बास्केटबॉल और एनबीए की लोकप्रियता बढ़ रही है, हम फैन्स को इंगेज करने के लिए नए-नए रास्ते निकालने का प्रयास कर रहे हैं."

NBA
एनबीए इंडिया के अधिकारी

ऑन कोर्ट चैलेंज हर शहर से 10 लकी प्रतिभागियों रैंडमली चुनकर एक स्मार्टफोन गिफ्ट में दिया जाएगा. ड्रिबल-ए-थॉन इसके अलावा फैन्स को बास्केबॉल एर्केड गेम्स, एनबीए 2के कॉम्पटीशंस और अन्य रोचक मनोरंजन इवेंट्स की गारंटी देता है.

NBA
एनबीए का लोगो

इस इवेंट के टिपऑफ के तौर पर एनबीए ने एक 16 फुट के बास्केटबॉल का भी अनावरण किया है, जो चंडीगढ़ के बाद अब जयपुर में है. इसके बाद इस बॉल को उन सभी शहरों में ले जाया जाएगा, जहां ड्रिबल-ए-थॉन का आयोजन होना है.

सभी शहरों के प्रतिभागियों को इस बॉल पर संदेश लिखने का मौका मिलेगा. इन संदेशों के माध्यम से वो इस खेल को लेकर अपने दिल की बात लिख सकते हैं.

Last Updated : Mar 4, 2020, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.