नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने रविवार को कहा कि कोविड-19 मामले बढ़ने के चलते इंडियन वुमैन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) के आगामी प्ले-ऑफ मैचों को स्थगित कर दिया गया है.
मैचों का आयोजन दिल्ली में सात अप्रैल से होना था.
एआईएफएफ ने क्लबों और राज्य संघों के साथ हुई अंदरूनी चर्चा के बाद यह फैसला किया.
महासंघ ने एक बयान में कहा, ''पूरे देश में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हीरो इंडियन वुमैन्स लीग के सात अप्रैल 2021 से दिल्ली में होने वाले प्ले-ऑफ मैचों को अगले नोटिस तक स्थगित कर दिया गया है.''
उज्बेकिस्तान के साथ मैत्री मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ तैयारियों में जुटी है भारतीय टीम : कोच
इसके अनुसार, ''हम टूर्नामेंट आयोजित करा रहे राज्य संघों से फिर से आग्रह करेंगे कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिये पूरी एहतियात बरती जाए.''
भारत में शनिवार से कोविड-19 के 93,249 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.