काहिरा: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की सिफारिश पर कार्रवाई करते हुए निशानेबाजी की वैश्विक संचालन संस्था (ISSF) की कार्यकारी समिति ने सोमवार को अपनी सभी प्रतियोगिताओं से रूस और बेलारूस को प्रतिबंधित करने के अपने 'नेतृत्वकर्ताओं' के फैसले को स्वीकृति दे दी.
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद प्रतिबंध को स्वीकृति दी गई है. बेलारूस की युद्ध में संलिप्तता के कारण इस देश के खिलाड़ियों को भी आईएसएसएफ की प्रतियोगिताओं से प्रतिबंधित किया गया है.
आईओसी ने खेल संगठनों से कहा था कि वे रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से हटाने पर दिशा में काम करें लेकिन अंतिम फैसला व्यक्तिगत संचालन संस्थाओं पर निर्भर था.
ये भी पढ़ें- Women Day: ये हैं भारत की महिलाएं, जिनके कारनामे से दुनिया में बजता है भारत का डंका
आईएसएसएफ ने बयान में कहा, "ISSF की कार्यकारी समिति आईओसी की 28 फरवरी 2022 की सिफारिश का समर्थन करती है जिसका लक्ष्य वैश्विक खेल प्रतियोगिताओं की अखंडता को बचाना और सभी प्रतिभागियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है."
बयान के अनुसार, "ISSF युद्ध के खिलाफ किसी भी नीति के अलावा रूस महासंघ और बेलारूस के खिलाड़ियों को अगले नोटिस तक आईएसएसएफ चैंपियनशिप में हिस्सा लेने की स्वीकृति नहीं देने की आईओसी की सिफारिश का समर्थन करता है."
रूस में 2022 में होने वाली यूरोपीय निशानेबाजी चैंपियनशिप को भी यूक्रेन में हमले बढ़ने के बाद रद्द कर दिया गया था.