नई दिल्ली: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, दीपक कुमार और पंकज कुमार की भारतीय एयर राइफल पुरुष टीम ने ISSF विश्व कप के तीसरे दिन रविवार को यहां रजत पदक जीता.
भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले में 14 अंक बनाए और वो लुकास कोजेनीस्की, विलियम सैनर और टिमोथी शेरी की अमेरिकी टीम के बाद दूसरे स्थान पर रही. अमेरिकी टीम ने 16 अंक बनाए थे.
![ISSF World cup: Indian men sir rifle team wins silver medal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11097087_yft.jpg)
भारतीय टीम 623.4 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक के दौर में पहुंची थी. अमेरिका इस क्वालीफाईंग दौर में भी 625.1 अंक लेकर शीर्ष पर रहा था. दक्षिण कोरिया की टीम ने ईरान को हराकर कांस्य पदक जीता.
ये भी पढ़ें- विजेंदर सिंह का अजेय क्रम टूटा, रूसी मुक्केबाज अर्तिश लोपसान से हारे
इससे पूर्व पहले क्वालीफिकेशन में भारतीय टीम ने 1885.9 अंक लेकर शीर्ष स्थान हासिल किया था. अमेरिका 1880.8 अंक लेकर दूसरे और दक्षिण कोरिया 1880.3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा था.