ETV Bharat / sports

दिव्यांश ने पुरूषों की दस मीटर एयर राइफल में कांस्य जीता - आईएसएसएफ विश्व कप

18 वर्ष के दिव्यांश ने 228.1 स्कोर किया और तीसरे स्थान पर रहे.

Divyansh Singh Panwar
Divyansh Singh Panwar
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 4:38 PM IST

नयी दिल्ली: दुनिया के नंबर एक निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार ने आईएसएसएफ विश्व कप में दस मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीतकर प्रतिस्पर्धा के दूसरे दिन शनिवार को भारत का खाता खोला.

18 वर्ष के दिव्यांश ने 228.1 स्कोर किया और तीसरे स्थान पर रहे.

फाइनल में भारत के अर्जुन बाबुता पांचवें स्थान पर रहे जिन्होंने आठ प्रतियोगियों के फाइनल में तीन राउंड में खराब स्कोर किया.

ये भी पढ़ें- विजेंदर सिंह का अजेय क्रम टूटा, रूसी मुक्केबाज अर्तिश लोपसान से हारे

अमेरिका के लुकास कोजेनिएस्की ने 249 . 8 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि हंगरी के इस्तवान पेनी को 249. 7 के स्कोर पर रजत पदक मिला.

तोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके दिव्यांश ने कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में इस्राइल के सर्जेइ रिक्टर को हराया.

नयी दिल्ली: दुनिया के नंबर एक निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार ने आईएसएसएफ विश्व कप में दस मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीतकर प्रतिस्पर्धा के दूसरे दिन शनिवार को भारत का खाता खोला.

18 वर्ष के दिव्यांश ने 228.1 स्कोर किया और तीसरे स्थान पर रहे.

फाइनल में भारत के अर्जुन बाबुता पांचवें स्थान पर रहे जिन्होंने आठ प्रतियोगियों के फाइनल में तीन राउंड में खराब स्कोर किया.

ये भी पढ़ें- विजेंदर सिंह का अजेय क्रम टूटा, रूसी मुक्केबाज अर्तिश लोपसान से हारे

अमेरिका के लुकास कोजेनिएस्की ने 249 . 8 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि हंगरी के इस्तवान पेनी को 249. 7 के स्कोर पर रजत पदक मिला.

तोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके दिव्यांश ने कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में इस्राइल के सर्जेइ रिक्टर को हराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.