ETV Bharat / sports

ISSF World Cup Brazil: इलावेनिल वलारिवन ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता - आईएसएसएफ विश्व कप

रियो डी जनेरियों में आयोजित आईएसएसएस विश्व कप में राइफल प्रतिस्पर्धा में इलावेनिल वलारिवन ने स्वर्ण पदक जीता है. 2023 आईएसएसएफ विश्व कप में भारतीय निशानेबाजों ने सात स्वर्ण , चार रजत और 12 कांस्य सहित कुल 23 पदक जीते हैं

Elavenil Valarivan
इलावेनिल वलारिवन
author img

By ANI

Published : Sep 17, 2023, 7:38 PM IST

रियो डी जनेरियो : रियो डी जनेरियो में चल रहे इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप में भारत ने स्वर्ण पदक हासिल किया है. भारतीय ओलंपियन और निशानेबाज एलावेनिल वलारिवन ने इवेंट के फाइनल में 252.2 अंक हासिल करके स्वर्ण पदक हासिल किया. यह इस प्रतियोगिता में भारत का पहला पदक है. कांटे के मुकाबले में फ्रांस की ओसिएने मुलर 251.9 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं. इस प्रतियोगिता में चीन की जियाले झांग ने 229 अंक हासिल कर तीसरा स्थान पर रहीं.

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) मीडिया ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एलावेनिल की जीत की खबर साझा की. रियो इवेंट 18 से 27 नवंबर को दोहा, कतर में फाइनल से पहले राइफल और पिस्टल निशानेबाजों के लिए आखिरी आईएसएसएफ विश्व कप होगा. भारतीय शूटरों ने चीन के हांगझू में 23 सितंबर से शुरू होने वाले एशियाई खेलों के लिए रियो विश्व कप को छोड़ने का फैसला किया है

अजरबैजान में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप में राइफल और पिस्टल निशानेबाजों के तौर पर भारत ने चार पदक - एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक के साथ अपना सफर समाप्त किया था. अब तक आईएसएसएफ विश्व कप 2023 में, भारतीय निशानेबाजों ने सात स्वर्ण , चार रजत और 12 कांस्य सहित कुल 23 पदक जीते हैं . भारत वर्तमान में पदक तालिका में चौथे स्थान पर हैं.

भारतीय शूटिंग स्क्वाड, पुरुष :10 मीटर एयर राइफल: संदीप सिंह, 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन: गोल्डी गुर्जर, चैन सिंह, 10 मीटर एयर पिस्टल: सागर डांगी, श्रवण कुमार, सौरभ चौधरी, बालकृष्ण केदारलिंग उचागनवे, 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल: नीरज कुमार, गुरप्रीत सिंह, महिला, 10 मीटर एयर राइफल: नर्मदा नितिन राजू, एलावेनिल वलारिवन, 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन: अंजुम मौदगिल, निश्चल, आयुषी पोद्दार, 25 मीटर पिस्टल: राही सरनोबत, चिंकी यादव

ये भी पढ़ें : ISSF World Cup: मैराज खान ने रचा इतिहास, स्कीट में भारत को दिलाया पहला गोल्ड

रियो डी जनेरियो : रियो डी जनेरियो में चल रहे इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप में भारत ने स्वर्ण पदक हासिल किया है. भारतीय ओलंपियन और निशानेबाज एलावेनिल वलारिवन ने इवेंट के फाइनल में 252.2 अंक हासिल करके स्वर्ण पदक हासिल किया. यह इस प्रतियोगिता में भारत का पहला पदक है. कांटे के मुकाबले में फ्रांस की ओसिएने मुलर 251.9 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं. इस प्रतियोगिता में चीन की जियाले झांग ने 229 अंक हासिल कर तीसरा स्थान पर रहीं.

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) मीडिया ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एलावेनिल की जीत की खबर साझा की. रियो इवेंट 18 से 27 नवंबर को दोहा, कतर में फाइनल से पहले राइफल और पिस्टल निशानेबाजों के लिए आखिरी आईएसएसएफ विश्व कप होगा. भारतीय शूटरों ने चीन के हांगझू में 23 सितंबर से शुरू होने वाले एशियाई खेलों के लिए रियो विश्व कप को छोड़ने का फैसला किया है

अजरबैजान में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप में राइफल और पिस्टल निशानेबाजों के तौर पर भारत ने चार पदक - एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक के साथ अपना सफर समाप्त किया था. अब तक आईएसएसएफ विश्व कप 2023 में, भारतीय निशानेबाजों ने सात स्वर्ण , चार रजत और 12 कांस्य सहित कुल 23 पदक जीते हैं . भारत वर्तमान में पदक तालिका में चौथे स्थान पर हैं.

भारतीय शूटिंग स्क्वाड, पुरुष :10 मीटर एयर राइफल: संदीप सिंह, 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन: गोल्डी गुर्जर, चैन सिंह, 10 मीटर एयर पिस्टल: सागर डांगी, श्रवण कुमार, सौरभ चौधरी, बालकृष्ण केदारलिंग उचागनवे, 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल: नीरज कुमार, गुरप्रीत सिंह, महिला, 10 मीटर एयर राइफल: नर्मदा नितिन राजू, एलावेनिल वलारिवन, 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन: अंजुम मौदगिल, निश्चल, आयुषी पोद्दार, 25 मीटर पिस्टल: राही सरनोबत, चिंकी यादव

ये भी पढ़ें : ISSF World Cup: मैराज खान ने रचा इतिहास, स्कीट में भारत को दिलाया पहला गोल्ड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.