नई दिल्ली: भारत के रिकॉर्ड 14 राइफल और पिस्टल निशानेबाजों ने 17 से 23 नवंबर तक चीन के पुतियान में होने वाले वर्षांत विश्व कप फाइनल्स के लिए क्वॉलिफाइ किया है. इस प्रतिष्ठित वार्षिक टूर्नामेंट में 8 राइफल/पिस्टल स्पर्धाओं में साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले निशानेबाज हिस्सा लेते हैं. भारत के 14 निशानेबाजों में अंजुम मोद्गिल और मनु भाकर ने दो स्पर्धाओं के लिए क्वॉलिफाइ किया है.
अंजुम ने महिला 10 मीटर एयर राइफल और महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में जगह बनाई है, जबकि भाकर ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल और महिला 25 मीटर पिस्टल स्पर्धाओं के लिए क्वॉलिफाइ किया है.
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप फाइनल्स में प्रत्येक स्पर्धा में शीर्ष 14 निशानेबाज विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेताओं और गत चैंपियन खिलाड़ियों को चुनौती देते हैं.
क्वॉलिफाइ करने वाले निशानेबाज राइफल और पिस्टल वर्ग में मिश्रित टीम स्पर्धाओं में भी हिस्सा ले पाएंगे और उनके पास प्रेजिडेंट्स ट्रॉफी जीतने का मौका होगा.