हैदराबाद : इस सदी के महान एथलिटों में से एक माने जाने वाले फर्राटा धावक उसेन बोल्ट के रिटायरमेंट के बाद से ही कयास लगाए जा रहे है कि हमें अगला "उसेन बोल्ट" कब और कहा मिलेगा ? इसी कोशिश में विश्व के सभी सक्रिय धावकों की तेजी और निरंतरता को जांचते हुए एक रिपोर्ट बनाई गई है जिसके हिसाब से इन खिलाड़ियों को हम अगला बोल्ट मान सकते हैं.
100 मीटर रेस में क्रिश्चन कोलमन छोड़ सकते हैं सबको पीछे
इस समय के सबसे तेज 100 मीटर के धावकों में क्रिश्चन कोलमन का नाम सबसे आगे है. बोल्ट के रिटायरमेंट के बाद कोलमन ने 100 मीटर में अभी तक दुनियां के सबसे तेज धावक साबित हुऐ हैं. कोलमन के तेज होने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इनका चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9.85 सेकेंड नोआ लाइल्स के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से बेहतर है. नोआ लाइल्स दूनियां के दूसरे सबसे तेज धावक माने जाते है. इसके अलावा कोलमन के 9.76 सेकेंड का वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, दोहा में प्रदर्शन, बोल्ट के करियर के पाचवें सबसे अच्छे प्रदर्शन के बराबर है.
200 मीटर में नोआ लाइल्स है सबसे आगे
नोआ लाइल्स 200 मीटर में बोल्ट के मार्क 19.19 के सबसे करीब हैं. यहां तक की 2017 के बाद से आज तक कोई भी धावक लाइल्स के आस-पास भी नहीं रहा है. 200 मीटर रेस में माइकल नॉरमन (200 मीटर के दूसरे सबसे तेज धावक) की सबसे तेज दौड़ 19.70 सेकेंड्स, नोआ लाइल्स की पाचवीं सबसे अच्छे प्रदर्शन 19.69 से 0.01 सेकेंड से पीछे हैं.
जितना फर्क लाइल्स और नोरमन में है लगभग उतना ही फर्क बोल्ट और लाइल्स में भी देख जा सकता है. 200 मीटर रेस में नोआ लाइल्स का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19.50 सेकेंड्स है और वो उसैन बोल्ट की पाचवीं सबसे अच्छे प्रदर्शन से 0.05 सेकेंड्स ज्यादा अच्छा है.