ज्यूरिख : अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने विलंबित टोक्यो 2020 गेम्स की नई अटकलों को खारिज कर दिया है और जोर देकर कहा है: "अब सवाल ये नहीं है कि खेल होंगे, अब सवाल ये है कि कैसे होंगे.'
हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि कोरोनोवायरस संकट के लगातार बढ़ते स्वरूप ने दर्शकों के प्रवेश और एथलीटों को मिलने वाले 'बबल'को लेकर कोई गारेंटी नहीं दी है.
बुधवार को एक कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद बाक ने हाल के सुझावों को संक्षिप्त रूप दिया कि खेलों को ओलंपिक चक्र में वापस लाया जा सकता है या दूसरे शहरों में भी स्थानांतरित किया जा सकता है, और वर्तमान महामारी के बीच खेलों का आयोजन करवाना गैर जिम्मेदाराना होगा इस बात को बाक ने खारिज कर दिया है.
थॉमस बाक ने कहा, ''और अगर हमें लगता है कि खेल सुरक्षित नहीं हो सकते, तो हम इसके लिए नहीं जाएंगे. फिर, सिद्धांत नंबर एक होगा सुरक्षित संगठन.''