ETV Bharat / sports

ओलंपिक के सफल आयोजन को लेकर हम आश्वस्त हैं - IOC - कोरोनोवायरस

आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने मंगलवार को बैठक की और कोरोनावायरस से बचाव संबंधित सभी उपायों पर चर्चा की.

IOC
IOC
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 8:41 AM IST

Updated : Mar 14, 2020, 11:00 PM IST

लुसाने: कोरोनावायरस को लेकर चल रही तमाम खबरों के बीच अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (IOC) के कार्यकारी बोर्ड ने टोक्यो ओलम्पिक-2020 के सफल आयोजन का भरोसा जताया है.

IOC
ओलंपिक का लोगो

आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने मंगलवार को बैठक की और इस बीमारी से बचाव संबंधित सभी उपायों पर चर्चा की.

आईओसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में लिखा है, "आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने आज बैठक की और 24 जुलाई से 9 अगस्त 2020 के बीच होने वाले खेलों के सफल आयोजन को लेकर प्रतिबद्धता जताई."

coronovirus
कोरोनावायरस

चीन से उठी भयंकर बीमारी कोरोनावायरस ने इस समय पूरे विश्व पर काल बनकर मंडरा रही है और इसी कारण खेलों के महाकुंभ को लेकर भी संशय के बादल हैं.

जापान की ओलम्पिक मंत्री ने खेलों को साल के अंत में आयोजित कराने के भी संकेत दिए हैं.

देखिए वीडियो

जापान की ससंद में एक सवाल के जवाब में सेइको हाशिमोटो ने कहा कि टोक्यो का आईओसी के साथ करार ये है कि खेलों का आयोजन 2020 में हो.

उन्होंने कहा, "इसे ऐसे भी देखा जा सकता है कि खेलों को स्थागित करने की मंजूरी इसमें शामिल है."

IOC
आईओसी का बयान

हाशिमोटो ने कहा, "खेल तय कार्यक्रम के मुताबिक हों हम इसके लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं."

आईओसी की कोशिश ये है कि खेलों को तय समय पर आयोजित किया जाए.

वेबसाइट पर लिखे बयान कि मुताबिक, "फरवरी के मध्य में एक टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया था जिसमें आईओसी, टोक्यो-2020, जापान की सरकार, और विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) शामिल हैं. इन्होंने सफल और सुरक्षित खेलों के आयोजन को लेकर जो कदम उठाए हैं उन्हें लेकर कार्यकारी बोर्ड संतुष्ट है."

बता दें कि ओलंपिक खेलों का समय 24 जुलाई से रखा गया था लेकिन अब करार के मुताबिक इसे जरूरत पड़ने पर आगे बढ़ाया जा सकता है.

लुसाने: कोरोनावायरस को लेकर चल रही तमाम खबरों के बीच अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (IOC) के कार्यकारी बोर्ड ने टोक्यो ओलम्पिक-2020 के सफल आयोजन का भरोसा जताया है.

IOC
ओलंपिक का लोगो

आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने मंगलवार को बैठक की और इस बीमारी से बचाव संबंधित सभी उपायों पर चर्चा की.

आईओसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में लिखा है, "आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने आज बैठक की और 24 जुलाई से 9 अगस्त 2020 के बीच होने वाले खेलों के सफल आयोजन को लेकर प्रतिबद्धता जताई."

coronovirus
कोरोनावायरस

चीन से उठी भयंकर बीमारी कोरोनावायरस ने इस समय पूरे विश्व पर काल बनकर मंडरा रही है और इसी कारण खेलों के महाकुंभ को लेकर भी संशय के बादल हैं.

जापान की ओलम्पिक मंत्री ने खेलों को साल के अंत में आयोजित कराने के भी संकेत दिए हैं.

देखिए वीडियो

जापान की ससंद में एक सवाल के जवाब में सेइको हाशिमोटो ने कहा कि टोक्यो का आईओसी के साथ करार ये है कि खेलों का आयोजन 2020 में हो.

उन्होंने कहा, "इसे ऐसे भी देखा जा सकता है कि खेलों को स्थागित करने की मंजूरी इसमें शामिल है."

IOC
आईओसी का बयान

हाशिमोटो ने कहा, "खेल तय कार्यक्रम के मुताबिक हों हम इसके लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं."

आईओसी की कोशिश ये है कि खेलों को तय समय पर आयोजित किया जाए.

वेबसाइट पर लिखे बयान कि मुताबिक, "फरवरी के मध्य में एक टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया था जिसमें आईओसी, टोक्यो-2020, जापान की सरकार, और विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) शामिल हैं. इन्होंने सफल और सुरक्षित खेलों के आयोजन को लेकर जो कदम उठाए हैं उन्हें लेकर कार्यकारी बोर्ड संतुष्ट है."

बता दें कि ओलंपिक खेलों का समय 24 जुलाई से रखा गया था लेकिन अब करार के मुताबिक इसे जरूरत पड़ने पर आगे बढ़ाया जा सकता है.

Last Updated : Mar 14, 2020, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.