नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने गुरुवार को घोषणा की कि वह टोक्यो ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता को 75 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देगा. इसके अलावा प्रत्येक भागीदार राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) को बोनस के तौर पर 25 लाख रुपए देगा.
आईओए की सलाहकार समिति ने रजत पदक विजेताओं को 40 लाख रुपए और कांस्य पदक विजेताओं को 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है.
आईओए ने बयान में कहा, इसमें टोक्यो ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को एक लाख रुपए देने की भी सिफारिश की गई है.
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics: खेलों के महाकुंभ का आगाज 23 जुलाई से, जानिए कैसे देख पाएंगे ओपनिंग सेरेमनी
आईओए ने इसके साथ ही प्रत्येक भागीदार एनएसएफ को 25 लाख रुपए और पदक विजेता एनएसएफ को 30 लाख रुपए का अतिरिक्त सहयोग देने के समिति के निर्णय को स्वीकार किया है.
इसके अलावा अन्य राष्ट्रीय खेल महासंघों में से प्रत्येक को 15 लाख रुपए का सहयोग मिलेगा.
आईओए महासचिव राजीव मेहता ने कहा, पहली बार आईओए पदक विजेताओं और उनके एनएसएफ को पुरस्कृत करने जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ओलंपिक में झारखंड की इन 3 बेटियों पर तिरंगा लहराने की जिम्मेदारी
सलाहकार समिति ने भारतीय दल के प्रत्येक सदस्य के लिए टोक्यो प्रवास के दौरान प्रतिदिन 50 डॉलर का भत्ता देने की भी सिफारिश की है.
आईओए ने इसके साथ ही कहा कि सदस्य राज्य ओलंपिक संघों में से प्रत्येक को राज्य में बुनियादी खेल ढांचे को विकसित करने और अधिक खिलाड़ियों को खेलों से जोड़ने के लिए 15 लाख रुपए दिए जाएंगे.