ETV Bharat / sports

जोशना चिनप्पा ने हासिल की खास उपलब्धि, विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में हुई शामिल - जोशना चिनप्पा news

विश्व में नंबर एक रनीम इल वेलिली के अचानक संन्यास लेने से भारत की स्क्वॉश स्टार जोशना चिनप्पा पीएसए विश्व रैंकिंग में फिर से शीर्ष दस में शामिल हो गई हैं. रनीम के संन्यास के बाद मिस्र की नोरान गोहर विश्व में नंबर एक महिला स्क्वाश खिलाड़ी बन गई है.

Joshna Chinappa
Joshna Chinappa
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 11:45 AM IST

नई दिल्ली: भारत की स्क्वॉश स्टार जोशना चिनप्पा मिस्र की विश्व में नंबर एक रनीम इल वेलिली के अचानक संन्यास लेने से पीएसए विश्व रैंकिंग में फिर से शीर्ष दस में शामिल हो गई हैं.

कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से कोई मैच नहीं खेलने वाली जोशना दसवें नंबर पर पहुंच गई हैं. यह 33 वर्षीय खिलाड़ी इससे पहले 2016 में शीर्ष दस में शामिल हुई थी.

दीपिका पल्लिकल अन्य भारतीय महिला खिलाड़ी है जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है.

Joshna Chinappa, PSA Ranking
जोशना चिनप्

रनीम के संन्यास के बाद मिस्र की नोरान गोहर विश्व में नंबर एक महिला स्क्वाश खिलाड़ी बन गई है. रनीम 19 महीने तक शीर्ष स्थान पर रही थी. उन्होंने पिछले महीने संन्यास की घोषणा करके सभी को चौंका दिया था.

वह किसी भी खेल में नंबर एक तक पहुंचने वाली पहली अरब महिला हैं. 31 वर्ष की मिस्त्र की इस खिलाड़ी ने 2015 में पहली बार शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी. इसके दो साल बाद उन्होंने विश्व चैंपियनशिप जीती.

Joshna Chinappa, PSA Ranking
रनीम इल वेलिली

पुरुष वर्ग में भारत के चोटी के खिलाड़ी सौरव घोषाल ताजा विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर बने हुए हैं. कोरोना वायरस के कारण पीएसए टूर को अगस्त के मध्य तक निलंबित किया गया है.

इसका आयोजन जुलाई और अगस्त में होना था लेकिन अब इस टूर को निलंबित कर दिया गया है.

Joshna Chinappa, PSA Ranking
पीएसए टूर

पीएसए टूर का फैसला 13 मार्च से ही लटका हुआ था. आयोजकों और खिलाड़ियों के बीच लगातार बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया है.

फिलहाल इसे 16 अगस्त तक के लिए स्थगित किया गया है. इसके बाद परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा.

नई दिल्ली: भारत की स्क्वॉश स्टार जोशना चिनप्पा मिस्र की विश्व में नंबर एक रनीम इल वेलिली के अचानक संन्यास लेने से पीएसए विश्व रैंकिंग में फिर से शीर्ष दस में शामिल हो गई हैं.

कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से कोई मैच नहीं खेलने वाली जोशना दसवें नंबर पर पहुंच गई हैं. यह 33 वर्षीय खिलाड़ी इससे पहले 2016 में शीर्ष दस में शामिल हुई थी.

दीपिका पल्लिकल अन्य भारतीय महिला खिलाड़ी है जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है.

Joshna Chinappa, PSA Ranking
जोशना चिनप्

रनीम के संन्यास के बाद मिस्र की नोरान गोहर विश्व में नंबर एक महिला स्क्वाश खिलाड़ी बन गई है. रनीम 19 महीने तक शीर्ष स्थान पर रही थी. उन्होंने पिछले महीने संन्यास की घोषणा करके सभी को चौंका दिया था.

वह किसी भी खेल में नंबर एक तक पहुंचने वाली पहली अरब महिला हैं. 31 वर्ष की मिस्त्र की इस खिलाड़ी ने 2015 में पहली बार शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी. इसके दो साल बाद उन्होंने विश्व चैंपियनशिप जीती.

Joshna Chinappa, PSA Ranking
रनीम इल वेलिली

पुरुष वर्ग में भारत के चोटी के खिलाड़ी सौरव घोषाल ताजा विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर बने हुए हैं. कोरोना वायरस के कारण पीएसए टूर को अगस्त के मध्य तक निलंबित किया गया है.

इसका आयोजन जुलाई और अगस्त में होना था लेकिन अब इस टूर को निलंबित कर दिया गया है.

Joshna Chinappa, PSA Ranking
पीएसए टूर

पीएसए टूर का फैसला 13 मार्च से ही लटका हुआ था. आयोजकों और खिलाड़ियों के बीच लगातार बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया है.

फिलहाल इसे 16 अगस्त तक के लिए स्थगित किया गया है. इसके बाद परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.