ETV Bharat / sports

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : भारत के लिए पदक की सबसे बड़ी दावेदार विनेश पर होंगी सभी की नजरें - विनेश फोगाट

एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और भारत के लिए पदक की सबसे बड़ी दावेदार विनेश फोगाट विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में मंगलवार को अपने अभियान की शुरूआत करेंगी.

Vinesh Phogat
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 11:16 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 9:36 PM IST

नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान) : 25 वर्षीय विनेश 50 किग्रा से अब 53 किग्रा भार वर्ग में रिंग में उतरती हैं. विनेश ने यासर डागु, पोलैंड ओपन और स्पेन ओपन में स्वर्ण पदक जीते हैं.


सोफिया मैटसन से होगा मुकाबला


एशियाई चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता विनेश इसके अलावा डान कोलोव और मेदवेद इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भी रजत पदक अपने नाम कर चुकी हैं. विनेश के सामने अपने पहले दौर में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सोफिया मैटसन की चुनौती होगी.

Olympic bronze medallist Sofia Mattsson
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सोफिया मैटसन


इनसे होगा मुकाबला

विनेश अगर सोफिया को हरा देती हैं तो वो फिर अगले दौर में विश्व में नंबर दो और मौजूदा विश्व चैंपियन मायु मुकैदा से भिड़ सकती हैं. इसके बाद वह क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर एक पिछली बार की उप विजेता सराह एन हिल्डरब्रांट के खिलाफ रिंग में उतर सकती हैं.


ललित सहरावत मंगोलिया


50 किग्रा भार वर्ग में दूसरी सीड सीमा बिस्ला सीधा प्री क्वार्टर फाइनल में उतरेंगी. वो नाईजीरिया की मिसनेई मर्सी जेनेसिस और अजरबेजान की मारिया स्टैडनिक के बीच होने वाले क्वालीफिकेशन मुकाबले की विजेता से भिड़ेंगी.

बैडमिंटन : विश्व खिताब के बाद सिंधु की नजरें चीन ओपन खिताब पर

55 किग्रा में राष्ट्रमंडल खेलों की पूर्व विजेता एशियाई चैम्पियनशिन की कांस्य पदक विजेता ललित सहरावत मंगोलिया की बाट ओचिर से भिड़ेंगी और यहां जीतने के बाद वह तीसरी सीड अमेरिका की जकारा विंसेस्टर का सामना करेगी. 72 किग्रा में कोमल भगवान तुर्की की बेस्टे अलतुग की चुनौती से पार पाने उतरेंगी.

नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान) : 25 वर्षीय विनेश 50 किग्रा से अब 53 किग्रा भार वर्ग में रिंग में उतरती हैं. विनेश ने यासर डागु, पोलैंड ओपन और स्पेन ओपन में स्वर्ण पदक जीते हैं.


सोफिया मैटसन से होगा मुकाबला


एशियाई चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता विनेश इसके अलावा डान कोलोव और मेदवेद इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भी रजत पदक अपने नाम कर चुकी हैं. विनेश के सामने अपने पहले दौर में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सोफिया मैटसन की चुनौती होगी.

Olympic bronze medallist Sofia Mattsson
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सोफिया मैटसन


इनसे होगा मुकाबला

विनेश अगर सोफिया को हरा देती हैं तो वो फिर अगले दौर में विश्व में नंबर दो और मौजूदा विश्व चैंपियन मायु मुकैदा से भिड़ सकती हैं. इसके बाद वह क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर एक पिछली बार की उप विजेता सराह एन हिल्डरब्रांट के खिलाफ रिंग में उतर सकती हैं.


ललित सहरावत मंगोलिया


50 किग्रा भार वर्ग में दूसरी सीड सीमा बिस्ला सीधा प्री क्वार्टर फाइनल में उतरेंगी. वो नाईजीरिया की मिसनेई मर्सी जेनेसिस और अजरबेजान की मारिया स्टैडनिक के बीच होने वाले क्वालीफिकेशन मुकाबले की विजेता से भिड़ेंगी.

बैडमिंटन : विश्व खिताब के बाद सिंधु की नजरें चीन ओपन खिताब पर

55 किग्रा में राष्ट्रमंडल खेलों की पूर्व विजेता एशियाई चैम्पियनशिन की कांस्य पदक विजेता ललित सहरावत मंगोलिया की बाट ओचिर से भिड़ेंगी और यहां जीतने के बाद वह तीसरी सीड अमेरिका की जकारा विंसेस्टर का सामना करेगी. 72 किग्रा में कोमल भगवान तुर्की की बेस्टे अलतुग की चुनौती से पार पाने उतरेंगी.

Intro:Body:

एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और भारत के लिए पदक की सबसे बड़ी दावेदार विनेश फोगाट विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में मंगलवार को अपने अभियान की शुरूआत करेंगी.



नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान) : 25 वर्षीय विनेश 50 किग्रा से अब 53 किग्रा भार वर्ग में रिंग में उतरती हैं. विनेश ने यासर डागु, पोलैंड ओपन और स्पेन ओपन में स्वर्ण पदक जीते हैं.



एशियाई चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता विनेश इसके अलावा डान कोलोव और मेदवेद इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भी रजत पदक अपने नाम कर चुकी हैं. विनेश के सामने अपने पहले दौर में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सोफिया मैटसन की चुनौती होगी.



विनेश अगर सोफिया को हरा देती हैं तो वह फिर अगले दौर में विश्व में नंबर दो और मौजूदा विश्व चैंपियन मायु मुकैदा से भिड़ सकती हैं. इसके बाद वह क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर एक पिछली बार की उप विजेता सराह एन हिल्डरब्रांट के खिलाफ रिंग में उतर सकती हैं.



50 किग्रा भार वर्ग में दूसरी सीड सीमा बिस्ला सीधा प्री क्वार्टर फाइनल में उतरेंगी. वो नाईजीरिया की मिसनेई मर्सी जेनेसिस और अजरबेजान की मारिया स्टैडनिक के बीच होने वाले क्वालीफिकेशन मुकाबले की विजेता से भिड़ेंगी.



55 किग्रा में राष्ट्रमंडल खेलों की पूर्व विजेता एशियाई चैम्पियनशिन की कांस्य पदक विजेता ललित सहरावत मंगोलिया की बाट ओचिर से भिड़ेंगी और यहां जीतने के बाद वह तीसरी सीड अमेरिका की जकारा विंसेस्टर का सामना करेगी. 72 किग्रा में कोमल भगवान तुर्की की बेस्टे अलतुग की चुनौती से पार पाने उतरेंगी.


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.