नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान): एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय रेसलर बन गई हैं.
विनेश फोगाट (50 किग्रा) ने यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के अपने भार वर्ग के रेपचेज राउंड-2 मुकाबले में अमेरिका की सारा हिल्डरब्रैंट को हराकर कांस्य पदक मुकाबले में जगह बनाई और टोक्यो के लिए टिकट पक्का किया.
उन्होंने हिल्डरब्रैंट को 8-2 से पराजित किया इससे पहले, रेपचेज राउंड-1 मुकाबले में विनेश ने यूक्रेन की यूलिया ब्लाहिन्या को 5-0 से शिकस्त दी.
ब्रॉन्ज मेडल के लिए के लिए उनका मुकाबला मारिया प्रेवोलाराकी से होगा.
गौरतलब है कि हरियाणा की विनेश ने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में खिताब जीते हैं, लेकिन वे विश्व चैंपियनशिप में अभी तक पदक जीतने में नाकाम रही हैं.