कोडरमा: जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के चोपनाडीह में अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली भारतीय महिला टेनिस बॉल क्रिकेट टीम की खिलाड़ी रह चुकी अंशु यादव पिछले 24 घंटे से घर नहीं लौटी है. वो कहां है, कैसी है इस बारे में कोई सूचना अब तक नहीं मिल पाई है. ऐसे में परिजन किसी अनहोनी से चिंतित हैं तो वहीं पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश में लगी है.
राष्ट्रीय स्तर की हैं खिलाड़ी
अंशु यादव परसाबाद के नेशनल पब्लिक स्कूल की 10वीं की छात्रा है. पिछले साल ही अंशु यादव का चयन भारत, श्रीलंका और नेपाल के बीच होने वाले त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारतीय महिला टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में किया गया था. इसके अलावा अंशु यादव स्टेट लेवल पर टेनिस बॉल क्रिकेट के कई टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर चुकीं हैं.
24 घंटे से है लापता
परिजनों के अनुसार, अंशु शनिवार सुबह साढ़े सात बजे अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी लेकिन जब शाम तक वह नहीं लौटी तो सबने उसकी खोजबीन शुरू की. परिजनों की खोजबीन के बाद भी जब अंशु का कुछ पता नहीं चला तो देर रात इस मामले को लेकर मरकच्चो थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया. जब अंशु घर से निकली थी तो उसने काले रंग का टीशर्ट और ट्राउजर पहन रखा था और स्कूल बैग भी उसके साथ ही था.
यह भी पढ़ें- कोडरमाः भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्लेयर अंशु यादव लापता
स्थानीय लोगों ने अंशु को खोजने की लगाई गुहार
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और परिजनों से पूछताछ कर अंशु की तलाश कर रही है. वहीं, अंशु के परिजन भी उसकी तलाश में अपने रिश्तेदारों से लगातार पूछताछ कर रहे हैं लेकिन अंशु का अब तक कोई सुराग नही मिल पाया है. स्थानीय लोगों ने भी पुलिस प्रशासन से अंशु की तलाश करने की गुहार लगाई है और सकुशल बरामदगी के लिए प्रशासन से अपील की है. स्थानीय लोगों की मानें तो अंशु खेलकूद के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल थी और वह मरकच्चो प्रखंड के चोपनाडीह की शान थी. फिलहाल पुलिस परिजनों और स्कूल प्रबंधन से पूछताछ कर रही है और टेक्निकल सेल की मदद से अंशु की तलाश में जुटी है.