ETV Bharat / sports

कोरोना का कहर जारी, स्पेन में फंसी भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी -  ताकेमी सरकार latest news

स्पेनिश टेबल टेनिस लीग में खेलने के लिए गई भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी ताकेमी सरकार उड़ानों की आवाजाही बंद होने के कारण स्पेन में फंसे हुई हैं. कोविड-19 महामारी के चलते सारी उड़ाने रद्द कर दिए गए हैं.

Takeme Sarkar
Takeme Sarkar
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 10:47 AM IST

कोलकाता: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी ताकेमी सरकार कोविड-19 महामारी के चलते उड़ानों की आवाजाही बंद होने के कारण स्पेन में फंसे हुई हैं जहां वह स्पेनिश लीग में खेलने गई थीं.

वे स्पेन की राजधानी मैड्रिड से लगभग 12 किमी दूर स्थित मालेगा में स्पेनिश टेबल टेनिस लीग में खेलने के लिए गई थीं.

Takeme Sarkar
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी ताकेमी सरकार

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की रहने वाली 14वीं रैंकिंग की भारतीय खिलाड़ी को 24 मार्च को वापस लौटना था. इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑडियो संदेश में कहा, ‘मैं सुरक्षित हूं. मेरे क्लब के सदस्य काफी सहयोग कर रहे हैं. वे मुझे भोजन और अन्य जरूरी सामान मुहैया करा रहे हैं.’

Takeme Sarkar
टोक्यो 2020



उन्होंने कहा, ‘मैं स्वदेश से मिलने वाले समर्थन से भी खुश हूं. मेरे कोच और संघ के अधिकारी लगातार मेरे संपर्क में है. मुझे 11 मई का टिकट मिला है और उम्मीद है कि तब तक स्थिति सामान्य हो जाएगी और मैं वापस लौट जाऊंगी.’

Takeme Sarkar
कोरोनावायरस



ताकेमी अभी सागरिका मुखर्जी और मोमिता दत्ता के साथ मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन है. उन्होंने कहा, ‘मैं सारे दिन घर में रहती हूं और खुद ही खाना बनाती हूं. जापान की तीन अन्य लड़कियां भी यहां पर मेरे साथ हैं.’

मैदान में वापसी को उतावले रोहित शर्मा, कहा- खेलना मिस कर रहा हूं

कोरोना वायरस के कारण कई खेल कार्य़क्रम या तो रद्द कर दिए गए हैं, या फिर उन्हें स्थगित कर दिया गया हैं. अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ ने अपने सभी टूर्नमेंट अप्रैल के अंत तक स्थगित कर दिए हैं और अगले महीने बैंकॉक में होने वाली एशियाई ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग प्रतियोगिता भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो चुकी है.

Takeme Sarkar
टेबल टेनिस लीग

टोक्यो ओलंपिक को भी अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है. इसका आयोजन 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होना था, लेकिन ऐथलीटों के स्वास्थ्य, ओलंपिक खेलों और अंतरराष्ट्रीय खेलों में शामिल हर व्यक्ति की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

इसके अलावा भी क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन, कुश्ती, बॉक्सिंग समेत कई खेलों के आयोजनों को रद्द किया जा चुका है.

कोलकाता: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी ताकेमी सरकार कोविड-19 महामारी के चलते उड़ानों की आवाजाही बंद होने के कारण स्पेन में फंसे हुई हैं जहां वह स्पेनिश लीग में खेलने गई थीं.

वे स्पेन की राजधानी मैड्रिड से लगभग 12 किमी दूर स्थित मालेगा में स्पेनिश टेबल टेनिस लीग में खेलने के लिए गई थीं.

Takeme Sarkar
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी ताकेमी सरकार

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की रहने वाली 14वीं रैंकिंग की भारतीय खिलाड़ी को 24 मार्च को वापस लौटना था. इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑडियो संदेश में कहा, ‘मैं सुरक्षित हूं. मेरे क्लब के सदस्य काफी सहयोग कर रहे हैं. वे मुझे भोजन और अन्य जरूरी सामान मुहैया करा रहे हैं.’

Takeme Sarkar
टोक्यो 2020



उन्होंने कहा, ‘मैं स्वदेश से मिलने वाले समर्थन से भी खुश हूं. मेरे कोच और संघ के अधिकारी लगातार मेरे संपर्क में है. मुझे 11 मई का टिकट मिला है और उम्मीद है कि तब तक स्थिति सामान्य हो जाएगी और मैं वापस लौट जाऊंगी.’

Takeme Sarkar
कोरोनावायरस



ताकेमी अभी सागरिका मुखर्जी और मोमिता दत्ता के साथ मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन है. उन्होंने कहा, ‘मैं सारे दिन घर में रहती हूं और खुद ही खाना बनाती हूं. जापान की तीन अन्य लड़कियां भी यहां पर मेरे साथ हैं.’

मैदान में वापसी को उतावले रोहित शर्मा, कहा- खेलना मिस कर रहा हूं

कोरोना वायरस के कारण कई खेल कार्य़क्रम या तो रद्द कर दिए गए हैं, या फिर उन्हें स्थगित कर दिया गया हैं. अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ ने अपने सभी टूर्नमेंट अप्रैल के अंत तक स्थगित कर दिए हैं और अगले महीने बैंकॉक में होने वाली एशियाई ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग प्रतियोगिता भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो चुकी है.

Takeme Sarkar
टेबल टेनिस लीग

टोक्यो ओलंपिक को भी अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है. इसका आयोजन 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होना था, लेकिन ऐथलीटों के स्वास्थ्य, ओलंपिक खेलों और अंतरराष्ट्रीय खेलों में शामिल हर व्यक्ति की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

इसके अलावा भी क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन, कुश्ती, बॉक्सिंग समेत कई खेलों के आयोजनों को रद्द किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.