ETV Bharat / sports

क्रोएशिया में विश्व कप खेलेंगे भारतीय निशानेबाज - भारतीय निशानेबाज

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) ने एक बयान में कहा, "टोक्यो ओलंपिक से पहले ISSF विश्व कप का आखिरी चरण क्रोएशिया में खेला जायेगा जो 22 जून से तीन जुलाई तक होगा. इसमें राइफल, पिस्टल और शॉटगन ओलंपिक वर्ग में व्यक्तिगत, मिश्रित टीम और टीम स्पर्धा होंगी."

Indian shooters to take part in Croatian shooting world cup
Indian shooters to take part in Croatian shooting world cup
author img

By

Published : May 8, 2021, 5:20 PM IST

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक से पहले निशानेबाजी का आखिरी विश्व कप क्रोएशिया के ओसिजेक में 22 जून से तीन जुलाई तक खेला जायेगा और उस समय यूरोपीय देशों में अभ्यास कर रहे भारतीय निशानेबाज उसमें भाग लेंगे.

इससे पहले अजरबैजान के बाकू में 21 जून से दो जुलाई तक होने वाला विश्व कप कोरोना महामारी के कारण रद कर दिया गया था.

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) ने एक बयान में कहा, "टोक्यो ओलंपिक से पहले ISSF विश्व कप का आखिरी चरण क्रोएशिया में खेला जायेगा जो 22 जून से तीन जुलाई तक होगा. इसमें राइफल, पिस्टल और शॉटगन ओलंपिक वर्ग में व्यक्तिगत, मिश्रित टीम और टीम स्पर्धा होंगी."

ओलंपिक में भाग लेने वाले भारत के 15 निशानेबाज 11 मई को चार्टर्ड उड़ान से यूरोपीय चैम्पियनशिप के लिये रवाना होंगे जो 20 मई से छह जून तक खेली जायेगी. वे क्रेाएशिया में विश्व कप खेलने के बाद सीधे टोक्यो जायेंगे.

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक से पहले निशानेबाजी का आखिरी विश्व कप क्रोएशिया के ओसिजेक में 22 जून से तीन जुलाई तक खेला जायेगा और उस समय यूरोपीय देशों में अभ्यास कर रहे भारतीय निशानेबाज उसमें भाग लेंगे.

इससे पहले अजरबैजान के बाकू में 21 जून से दो जुलाई तक होने वाला विश्व कप कोरोना महामारी के कारण रद कर दिया गया था.

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) ने एक बयान में कहा, "टोक्यो ओलंपिक से पहले ISSF विश्व कप का आखिरी चरण क्रोएशिया में खेला जायेगा जो 22 जून से तीन जुलाई तक होगा. इसमें राइफल, पिस्टल और शॉटगन ओलंपिक वर्ग में व्यक्तिगत, मिश्रित टीम और टीम स्पर्धा होंगी."

ओलंपिक में भाग लेने वाले भारत के 15 निशानेबाज 11 मई को चार्टर्ड उड़ान से यूरोपीय चैम्पियनशिप के लिये रवाना होंगे जो 20 मई से छह जून तक खेली जायेगी. वे क्रेाएशिया में विश्व कप खेलने के बाद सीधे टोक्यो जायेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.