नई दिल्ली : खेल मंत्रालय ने आगामी एफआईएच प्रो लीग और ओलंपिक खेलों में अपने अभियान से पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद चार देशों का टूर्नामेंट होगा.
भारतीय टीम आगामी ओलंपिक खेलों के लिए प्रशिक्षण के वास्ते इस महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका जाएगी. सीनियर पुरुष टीम, जो 14 जनवरी से 15 दिनों के लिए केप टाउन में प्रशिक्षण लेगी, इस अवधि के दौरान दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस और नीदरलैंड की राष्ट्रीय टीमों के खिलाफ भी प्रतिस्पर्धा करेगी.
युवा मामले और खेल मंत्रालय ने इस अवधि के लिए 26 एथलीटों और 9 कोचों और सहायक कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए वित्तीय सहायता को मंजूरी दे दी है.
1.30 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता में उनका हवाई किराया, बोर्डिंग और लॉजिंग शुल्क, वीजा शुल्क, चिकित्सा बीमा लागत, भोजन की खुराक और फिजियोथेरेपी उपभोग्य लागत सहित अन्य खर्च शामिल होंगे.
भारतीय महिला हॉकी टीम रांची में आगामी पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भी तैयारी करेगी. महिला टीम 13 जनवरी से होने वाले एफआईएच क्वालीफायर से पहले एक सप्ताह तक झारखंड में प्रशिक्षण और अनुकूलन करेगी.
ओलंपिक खेलों से पहले पुख्ता तैयारी करने के लिए दक्षिण अफ्रीका में होने वाले इस शिविर को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया था.