ETV Bharat / sports

विश्व आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप : भारतीय पुरुष और महिला टीम का निराशाजनक प्रदर्शन

author img

By

Published : Oct 9, 2019, 12:28 PM IST

जर्मनी में जारी विश्व आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप में भारतीय पुरुष और महिला टीम किसी भी ऑल-राउंड एंव व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल तक पहुंचने में नकाम रही है.

Indian

स्टट्गार्ट (जर्मनी): भारतीय पुरुष जिमनास्टों का 49वीं विश्व आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन रहा. कोई भी भारतीय जिम्नास्ट ऑल-राउंड और व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना सका.

वहीं, प्रणति नायक, प्रणति दास और अरुणा रेड्डी की भारतीय महिलाओं की टीम किसी भी व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल तक पहुंचने में विफल रही.

भारतीय पुरुष खिलाड़ी
भारतीय पुरुष खिलाड़ी

पुरुषों के ऑल-राउंड क्वालीफिकेशन में योगेश्वर सिंह 76.097 अंक लेकर 92वें स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय रहे.

उनके अलावा एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता अशीष कुमार (73.632) 122वें और आदित्य राणा (73.098) 128वें स्थान पर रहे.

फ्लोर एक्सरसाइज क्वालीफिकेशन में आशीष (13.500) 77वें, जबकि आदित्य (13.000) और योगेश्वर (12.866) क्रमश: 125वें और 136वें नंबर पर रहे.

भारतीय महिला खिलाड़ी
भारतीय महिला खिलाड़ी

पोम्मेल होर्स क्वालीफिकेशन में योगेश्वर (12.700) 75वें, आदित्य(10.533) 173वें और आशीष (10.100) 182वें पायदान पर रहे.

रिंग क्वालीफिकेशन में भी भारतीय खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा, जहां वो शीर्ष 100 में भी जगह नहीं बना सके.

स्टट्गार्ट (जर्मनी): भारतीय पुरुष जिमनास्टों का 49वीं विश्व आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन रहा. कोई भी भारतीय जिम्नास्ट ऑल-राउंड और व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना सका.

वहीं, प्रणति नायक, प्रणति दास और अरुणा रेड्डी की भारतीय महिलाओं की टीम किसी भी व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल तक पहुंचने में विफल रही.

भारतीय पुरुष खिलाड़ी
भारतीय पुरुष खिलाड़ी

पुरुषों के ऑल-राउंड क्वालीफिकेशन में योगेश्वर सिंह 76.097 अंक लेकर 92वें स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय रहे.

उनके अलावा एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता अशीष कुमार (73.632) 122वें और आदित्य राणा (73.098) 128वें स्थान पर रहे.

फ्लोर एक्सरसाइज क्वालीफिकेशन में आशीष (13.500) 77वें, जबकि आदित्य (13.000) और योगेश्वर (12.866) क्रमश: 125वें और 136वें नंबर पर रहे.

भारतीय महिला खिलाड़ी
भारतीय महिला खिलाड़ी

पोम्मेल होर्स क्वालीफिकेशन में योगेश्वर (12.700) 75वें, आदित्य(10.533) 173वें और आशीष (10.100) 182वें पायदान पर रहे.

रिंग क्वालीफिकेशन में भी भारतीय खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा, जहां वो शीर्ष 100 में भी जगह नहीं बना सके.

Intro:Body:

विश्व आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप : भारतीय पुरुषों का निराशाजनक प्रदर्शन



 





जर्मनी में जारी विश्व आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप में भारतीय पुरुष और महिला टीम किसी भी ऑल-राउंड एंव व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल तक पहुंचने में नकाम रही है.





स्टट्गार्ट (जर्मनी): भारतीय पुरुष जिमनास्टों का 49वीं विश्व आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन रहा. कोई भी भारतीय जिम्नास्ट ऑल-राउंड और व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना सका.



वहीं, प्रणति नायक, प्रणति दास और अरुणा रेड्डी की भारतीय महिलाओं की टीम किसी भी व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल तक पहुंचने में विफल रही.



पुरुषों के ऑल-राउंड क्वालीफिकेशन में योगेश्वर सिंह 76.097 अंक लेकर 92वें स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय रहे.



उनके अलावा एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता अशीष कुमार (73.632) 122वें और आदित्य राणा (73.098) 128वें स्थान पर रहे.



फ्लोर एक्सरसाइज क्वालीफिकेशन में आशीष (13.500) 77वें, जबकि आदित्य (13.000) और योगेश्वर (12.866) क्रमश: 125वें और 136वें नंबर पर रहे.



पोम्मेल होर्स क्वालीफिकेशन में योगेश्वर (12.700) 75वें, आदित्य(10.533) 173वें और आशीष (10.100) 182वें पायदान पर रहे.



रिंग क्वालीफिकेशन में भी भारतीय खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा, जहां वो शीर्ष 100 में भी जगह नहीं बना सके.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.