ETV Bharat / sports

World Athletics Championships : भारतीय पुरुष 4×400 मी रिले टीम ने तोड़ा एशियाई रिकॉर्ड, पहली बार फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

भारतीय पुरुष 4×400 मीटर रिले टीम ने एशियाई रिकॉर्ड को तोड़कर पहली बार विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. इस खबर में जानिए आप कब और कहां देख पाएंगे 4×400 मीटर रिले दौड़ का फाइनल मुकाबला.

indian mens 4x400 relay team
भारतीय पुरुष 4x400 मीटर रिले टीम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2023, 4:06 PM IST

बुडापेस्ट : भारत की पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने दो मिनट 59.05 सेकेंड के समय से एशियाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहली बार विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.

भारत के मोहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मोहम्मद अजमल वारियाथोडी और राजेश रमेश की चौकड़ी ने शनिवार को पहली हीट (क्वालीफाईंग रेस) में अमेरिका (2:58.47) के बाद दूसरा स्थान हासिल कर फाइनल में जगह बनायी. प्रत्येक दो हीट में से शीर्ष तीन पर रहने वाली और अगली दो सबसे तेज रहने वाली चौकड़ी ही फाइनल में पहुंचती है.

बता दें कि इससे पहले एशियाई रिकॉर्ड दो मिनट 59.51 सेकेंड का था, जो जापान की टीम के नाम था. इससे पहले राष्ट्रीय रिकॉर्ड 2021 में 3:00.25 के समय से बना था. भारतीय खिलाड़ियों ने विश्व रिकॉर्डधारी अमेरिकी चौकड़ी को कड़ी चुनौती दी और उनके करीब दूसरे स्थान पर रही. भारत दो हीट में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर रहा. इस तरह वह मजबूत ब्रिटेन (2:59.42) और जमैका (2:59.82) से आगे रहा जिन्होंने क्रमश: तीसरा और पांचवां स्थान हासिल किया.

भारत की पुरुष 4x400 मीटर रिले टीम की नजर अब रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले पर है. भारतीय समय के अनुसार 4x400 मीटर रिले दौड़ का फाइनल मुकाबला रविवार देर रात 1:07 मिनट पर शुरू होगा. इस मुकाबले को आप स्पोर्टस-18 और स्पोर्ट्स-18 HD पर लाइव देख पाएंगे. वहीं jio cinema ऐप और वेबसाइट के जरिए आप इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

बुडापेस्ट : भारत की पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने दो मिनट 59.05 सेकेंड के समय से एशियाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहली बार विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.

भारत के मोहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मोहम्मद अजमल वारियाथोडी और राजेश रमेश की चौकड़ी ने शनिवार को पहली हीट (क्वालीफाईंग रेस) में अमेरिका (2:58.47) के बाद दूसरा स्थान हासिल कर फाइनल में जगह बनायी. प्रत्येक दो हीट में से शीर्ष तीन पर रहने वाली और अगली दो सबसे तेज रहने वाली चौकड़ी ही फाइनल में पहुंचती है.

बता दें कि इससे पहले एशियाई रिकॉर्ड दो मिनट 59.51 सेकेंड का था, जो जापान की टीम के नाम था. इससे पहले राष्ट्रीय रिकॉर्ड 2021 में 3:00.25 के समय से बना था. भारतीय खिलाड़ियों ने विश्व रिकॉर्डधारी अमेरिकी चौकड़ी को कड़ी चुनौती दी और उनके करीब दूसरे स्थान पर रही. भारत दो हीट में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर रहा. इस तरह वह मजबूत ब्रिटेन (2:59.42) और जमैका (2:59.82) से आगे रहा जिन्होंने क्रमश: तीसरा और पांचवां स्थान हासिल किया.

भारत की पुरुष 4x400 मीटर रिले टीम की नजर अब रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले पर है. भारतीय समय के अनुसार 4x400 मीटर रिले दौड़ का फाइनल मुकाबला रविवार देर रात 1:07 मिनट पर शुरू होगा. इस मुकाबले को आप स्पोर्टस-18 और स्पोर्ट्स-18 HD पर लाइव देख पाएंगे. वहीं jio cinema ऐप और वेबसाइट के जरिए आप इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.