चेन्नई: भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रगाननंदा ने ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को हराकर बड़ा उलटफेर किया. प्रगाननंदा ने सोमवार की सुबह खेली गई बाजी में काले मोहरों से खेलते हुए कार्लसन को 39 चाल में हराया. उन्होंने इस तरह से कार्लसन के विजय अभियान पर भी रोक लगाई, जिन्होंने इससे पहले लगातार तीन बाजियां जीती थी.
बता दें, भारतीय ग्रैंडमास्टर के इस जीत से आठ अंक हो गए हैं और वह आठवें दौर के बाद संयुक्त 12वें स्थान पर हैं. पिछले दौर की बाजियों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले प्रगाननंदा की कार्लसन पर जीत अप्रत्याशित रही. उन्होंने इससे पहले केवल लेव आरोनियन के खिलाफ जीत दर्ज की थी.इसके अलावा प्रगाननंदा ने दो बाजियां ड्रा खेली, जबकि चार बाजियों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
-
Bravo Praggnanandhaa!! 👏👏👏
— Chess.com - India (@chesscom_in) February 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Indian GM @rpragchess scored a stunning victory over World Champion Magnus Carlsen at the Airthings Masters yesterday! ✅✅✅#AirthingsMasters #ChessChamps #MagnusCarlsen #Praggnanandhaa pic.twitter.com/4wujOsDDLM
">Bravo Praggnanandhaa!! 👏👏👏
— Chess.com - India (@chesscom_in) February 21, 2022
Indian GM @rpragchess scored a stunning victory over World Champion Magnus Carlsen at the Airthings Masters yesterday! ✅✅✅#AirthingsMasters #ChessChamps #MagnusCarlsen #Praggnanandhaa pic.twitter.com/4wujOsDDLMBravo Praggnanandhaa!! 👏👏👏
— Chess.com - India (@chesscom_in) February 21, 2022
Indian GM @rpragchess scored a stunning victory over World Champion Magnus Carlsen at the Airthings Masters yesterday! ✅✅✅#AirthingsMasters #ChessChamps #MagnusCarlsen #Praggnanandhaa pic.twitter.com/4wujOsDDLM
उन्होंने अनीश गिरी और क्वांग लीम के खिलाफ बाजियां ड्रा कराई थी. जबकि एरिक हैनसेन, डिंग लिरेन, जान क्रिज़स्टोफ डूडा और शखरियार मामेदयारोव से उन्हें हार झेलनी पड़ी थी. कुछ महीने पहले नार्वे के कार्लसन से विश्व चैंपियनशिप का मुकाबला हारने वाले रूस के इयान नेपोमनियाचची 19 अंक के साथ शीर्ष पर हैं. उनके बाद डिंग लिरेन और हैनसेन (दोनों 15 अंक) का नंबर आता है.
यह भी पढ़ें: Dravid on Saha: साहा के आरोपों पर द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी
बताते चलें, एयरथिंग्स मास्टर्स में 16 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इसमें खिलाड़ी को जीत पर तीन अंक और ड्रा पर एक अंक मिलता है. प्रारंभिक चरण में अभी सात दौर की बाजियां खेली जानी बाकी हैं.