ETV Bharat / sports

Indian Grand Prix: आज से शुरू होगी प्रतियोगिता, दुती चंद-ए धरूण जैसे एथलीट्स ले रहे हैं हिस्सा - Indian Grand Prix 2021

महिलाओं की स्पर्धाओं में 27 एथलीट भाग लेंगी जिसमें दुती चंद (100 मीटर), अंजलि देवी और शुभा वेंकटेशन (200 मीटर), एम आर पूवम्मा और वीके सालिनी (400 मीटर) और चंदा (800 मीटर) मौजूद हैं.

Indian Grand Prix
Indian Grand Prix
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 6:13 AM IST

पटियाला : कोविड-19 महामारी के बाद गुरूवार से यहां शुरू होने वाली इस सत्र की पहली ट्रैक एवं फील्ड सीनियर प्रतियोगिता इंडियन ग्रांप्री 1 में करीब 85 एथलीट शिरकत करेंगे जिसमें 100 मीटर की राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी दुती चंद भी शामिल हैं. कुछ शीर्ष स्टार जैसे हिमा दास इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले रही. कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल का पूरा कैलेंडर तहस नहस हो गया था और तब से यह पहला सीनियर स्तर का टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है.

स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा भी इसमें नहीं होंगे क्योंकि इंडियन ग्रांप्री 1 में उनकी स्पर्धा को शामिल नहीं किया गया है. पुरुष वर्ग में मोहम्मद अनस याहिया और अमिया कुमार मलिक (100 मीटर), अरोकिया राजीव और नोआ निर्मल टॉम (200 मीटर), अमोज जैकब (800 मीटर), धरूण अयासैमी (400 मीटर बाधा दौड़) और युगांत शेखर सिंह (लंबी कूद) जैसे शीर्ष एथलीट शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली विश्व कप : इंग्लैंड के निशानेबाजों ने 7 दिन के क्वारंटीन की मांग की

महिलाओं की स्पर्धाओं में 27 एथलीट भाग लेंगी जिसमें दुती चंद (100 मीटर), अंजलि देवी और शुभा वेंकटेशन (200 मीटर), एम आर पूवम्मा और वीके सालिनी (400 मीटर) और चंदा (800 मीटर) मौजूद हैं. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा- हमें खुशी हो रही है कि सीनियर खिलाड़ियों की ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा लंबे ब्रेक के बाद बहाल हो रही है. कोविड-19 के लिये आरटीपीसीआर परीक्षण अनिवार्य होगा और इसे सौंपने के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा.

पटियाला : कोविड-19 महामारी के बाद गुरूवार से यहां शुरू होने वाली इस सत्र की पहली ट्रैक एवं फील्ड सीनियर प्रतियोगिता इंडियन ग्रांप्री 1 में करीब 85 एथलीट शिरकत करेंगे जिसमें 100 मीटर की राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी दुती चंद भी शामिल हैं. कुछ शीर्ष स्टार जैसे हिमा दास इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले रही. कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल का पूरा कैलेंडर तहस नहस हो गया था और तब से यह पहला सीनियर स्तर का टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है.

स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा भी इसमें नहीं होंगे क्योंकि इंडियन ग्रांप्री 1 में उनकी स्पर्धा को शामिल नहीं किया गया है. पुरुष वर्ग में मोहम्मद अनस याहिया और अमिया कुमार मलिक (100 मीटर), अरोकिया राजीव और नोआ निर्मल टॉम (200 मीटर), अमोज जैकब (800 मीटर), धरूण अयासैमी (400 मीटर बाधा दौड़) और युगांत शेखर सिंह (लंबी कूद) जैसे शीर्ष एथलीट शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली विश्व कप : इंग्लैंड के निशानेबाजों ने 7 दिन के क्वारंटीन की मांग की

महिलाओं की स्पर्धाओं में 27 एथलीट भाग लेंगी जिसमें दुती चंद (100 मीटर), अंजलि देवी और शुभा वेंकटेशन (200 मीटर), एम आर पूवम्मा और वीके सालिनी (400 मीटर) और चंदा (800 मीटर) मौजूद हैं. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा- हमें खुशी हो रही है कि सीनियर खिलाड़ियों की ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा लंबे ब्रेक के बाद बहाल हो रही है. कोविड-19 के लिये आरटीपीसीआर परीक्षण अनिवार्य होगा और इसे सौंपने के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.