नई दिल्ली: भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवानों ने किर्गिस्तान के बिशकेक में चार स्वर्ण पदक सहित आठ पदक जीतकर अंडर-17 एशियाई चैंपियनशिप का टीम खिताब जीता. भारतीय पहलवानों ने चार स्वर्ण पदक के अलावा दो रजत और दो कांस्य पदक भी जीते.
भारतीय पहलवानों ने बुधवार को फ्रीस्टाइल वर्ग में तीन स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीते. भारतीय फ्रीस्टाइल टीम ने 188 अंक के साथ एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती जबकि कजाखस्तान की टीम 150 अंक के साथ उप विजेता रही. उज्बेकिस्तान ने 145 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.
यह भी पढ़ें: पूल में डूबती अमेरिकी तैराक को कोच ने इस तरह बचाया
भारत के लिए बुधवार को निंगप्पा (45 किग्रा), शुभम (48 किग्रा) और वैभव पाटिल (55 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीते जबकि प्रतीक देशमुख (110 किग्रा) ने रजत और नरसिंह पाटिल (51 किग्रा) तथा सौरभ (60 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते.
अंडर-23 वर्ग में स्पर्धा गुरुवार को ग्रीकोरोमन शैली की प्रतियोगिताओं के साथ शुरू होगी.