ETV Bharat / sports

भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवानों ने अंडर-17 एशियाई टीम खिताब जीता - अंडर 17 एशियाई चैंपियनशिप

भारतीय पहलवानों ने बुधवार को फ्रीस्टाइल वर्ग में तीन स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीते. भारतीय फ्रीस्टाइल टीम ने 188 अंक के साथ एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती जबकि कजाखस्तान की टीम 150 अंक के साथ उप विजेता रही.

news  Under 17 Asian Championship  Indian freestyle wrestlers win team title  sports news in hindi  फ्रीस्टाइल  भारतीय पहलवान  अंडर 17 एशियाई चैंपियनशिप  स्वर्ण पदक
Under-17 Asian Championship
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 3:26 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवानों ने किर्गिस्तान के बिशकेक में चार स्वर्ण पदक सहित आठ पदक जीतकर अंडर-17 एशियाई चैंपियनशिप का टीम खिताब जीता. भारतीय पहलवानों ने चार स्वर्ण पदक के अलावा दो रजत और दो कांस्य पदक भी जीते.

भारतीय पहलवानों ने बुधवार को फ्रीस्टाइल वर्ग में तीन स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीते. भारतीय फ्रीस्टाइल टीम ने 188 अंक के साथ एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती जबकि कजाखस्तान की टीम 150 अंक के साथ उप विजेता रही. उज्बेकिस्तान ने 145 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

यह भी पढ़ें: पूल में डूबती अमेरिकी तैराक को कोच ने इस तरह बचाया

भारत के लिए बुधवार को निंगप्पा (45 किग्रा), शुभम (48 किग्रा) और वैभव पाटिल (55 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीते जबकि प्रतीक देशमुख (110 किग्रा) ने रजत और नरसिंह पाटिल (51 किग्रा) तथा सौरभ (60 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते.

अंडर-23 वर्ग में स्पर्धा गुरुवार को ग्रीकोरोमन शैली की प्रतियोगिताओं के साथ शुरू होगी.

नई दिल्ली: भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवानों ने किर्गिस्तान के बिशकेक में चार स्वर्ण पदक सहित आठ पदक जीतकर अंडर-17 एशियाई चैंपियनशिप का टीम खिताब जीता. भारतीय पहलवानों ने चार स्वर्ण पदक के अलावा दो रजत और दो कांस्य पदक भी जीते.

भारतीय पहलवानों ने बुधवार को फ्रीस्टाइल वर्ग में तीन स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीते. भारतीय फ्रीस्टाइल टीम ने 188 अंक के साथ एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती जबकि कजाखस्तान की टीम 150 अंक के साथ उप विजेता रही. उज्बेकिस्तान ने 145 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

यह भी पढ़ें: पूल में डूबती अमेरिकी तैराक को कोच ने इस तरह बचाया

भारत के लिए बुधवार को निंगप्पा (45 किग्रा), शुभम (48 किग्रा) और वैभव पाटिल (55 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीते जबकि प्रतीक देशमुख (110 किग्रा) ने रजत और नरसिंह पाटिल (51 किग्रा) तथा सौरभ (60 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते.

अंडर-23 वर्ग में स्पर्धा गुरुवार को ग्रीकोरोमन शैली की प्रतियोगिताओं के साथ शुरू होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.