नैनीताल: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे. नैनीताल पहुंचे शमी ने नैनी झील में नौकायन किया. साथ ही नैनीताल की हसीन वादियों का जमकर लुत्फ उठाया. शमी अपने बड़े भाई की बेटियां यमुना, फातिमा और चचेरी बहन अमीरा को घर ले जाने के लिए नैनीताल के एक निजी स्कूल पहुंचे हैं. स्कूल में अचानक मोहम्मद शमी को देखकर स्कूल की छात्राएं और शिक्षक अचंभित रह गए.
भतीजियों को स्कूल लेने पहुंचे मोहम्मद शमी: स्कूल प्रबंधन से सिस्टर प्रांतीय एल्सी, मैनेजर रेव शीबा, प्रिंसिपल सीनियर मंजूषा, एलेन, कैनोला, अनिमा,शेरिला, मारिया और शिक्षक संदीप सिंह ने मोहम्मद शमी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. छात्राओं ने मोहम्मद शमी के साथ सेफ्ली और फोटो ली. जिसके बाद मोहम्मद शमी अपनी भतीजियों को स्कूल से लेकर वापस लौट गए.
मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर नैनीताल का किया जिक्र: इस दौरान मोहम्मद शमी ने मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रखी. नैनीताल पहुंचे मोहम्मद शमी ने अपनी तस्वीर और नैनीताल की याद सोशल मीडिया पर शेयर की. साथ ही नैनीताल और यहां की हसीन वादियों का खूब जिक्र किया.
ये भी पढ़ें: मिशेल मार्श की ट्रॉफी पर पैर वाली वायरल फोटो पर यह क्या बोल गए मोहम्मद शमी ?
वर्ल्डकप में एक बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम: बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्डकप में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने कुल 7 मैच खेले और 24 विकेट लिए. मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में शानदार गेंदबाजी करके 57 रन देकर 7 विकेट झटके. उनके इस प्रदर्शन ने सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. वर्ल्डकप में मोहम्मद शमी ने जो रिकॉर्ड बनाया है, वह अब तक भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ विकेट रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी पर भड़कीं पत्नी हसीन जहां, बोलीं- ईश्वर उसे सजा...