चेन्नई : फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलम्पियाड में इंटरनेट समस्या की वजह से हारने वाले भारतीय खिलाड़ियों को इस संबंध में कोई चेतावनी नहीं दी गई थी. इस मामले से संबंध रखने वाले शख्स ने इस बात की जानकारी दी. टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक, खिलाड़ी को इंटरनेट समस्या के संबंध में पहली और आखिरी चेतावनी दो मिनट के लिए दी जाती है.
अगर इंटरनेट समस्या के कारण दूसरी बार दो मिनट या उससे कम की दिक्कत आती है, तो उसे पीला कार्ड मिलता है जबकि दूसरी बार पीला कार्ड मिलने पर लाल कार्ड दे दिया जाता है.
मामले से संबंध रखने वाले सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर एक समाचार एजेंसी से कहा, "इंटरनेट समस्या कुछ सेकेंड के लिए थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को इस संबंध में किसी तरह की चेतावनी नहीं मिली."
![Koneru Humpy](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8572397_koneru-humpy.jpg)
कई और ऐसे पैमाने हैं जहां खिलाड़ियों को पहली और आखिरी चेतावनी, पीला कार्ड और लाल कार्ड दिया जाता है और यहां तक की बैन भी लगाया जाता है. भारतीय टीम ने हालांकि अपनी इंटरनेट व्यवस्था को और मजबूत कर लिया है.