ETV Bharat / sports

भारतीय शतरंज ओलम्पियाड खिलाड़ियों को इंटरनेट कनेक्शन को लेकर नहीं दी गई चेतावनी - विदित संतोष गुजराती और के.हम्पी

इंटरनेटस समस्या के कारण विदित संतोष गुजराती और के.हम्पी मंगोलिया से अपना मैच हार गए थे और इससे पहले दिव्या देशमुख भी अपना मैच हार गई थीं.

Vidit Gujrathi
Vidit Gujrathi
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 7:33 AM IST

चेन्नई : फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलम्पियाड में इंटरनेट समस्या की वजह से हारने वाले भारतीय खिलाड़ियों को इस संबंध में कोई चेतावनी नहीं दी गई थी. इस मामले से संबंध रखने वाले शख्स ने इस बात की जानकारी दी. टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक, खिलाड़ी को इंटरनेट समस्या के संबंध में पहली और आखिरी चेतावनी दो मिनट के लिए दी जाती है.

FIDE Online Chess Olympiad
फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलम्पियाड

अगर इंटरनेट समस्या के कारण दूसरी बार दो मिनट या उससे कम की दिक्कत आती है, तो उसे पीला कार्ड मिलता है जबकि दूसरी बार पीला कार्ड मिलने पर लाल कार्ड दे दिया जाता है.

मामले से संबंध रखने वाले सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर एक समाचार एजेंसी से कहा, "इंटरनेट समस्या कुछ सेकेंड के लिए थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को इस संबंध में किसी तरह की चेतावनी नहीं मिली."

Koneru Humpy
के.हम्पी

कई और ऐसे पैमाने हैं जहां खिलाड़ियों को पहली और आखिरी चेतावनी, पीला कार्ड और लाल कार्ड दिया जाता है और यहां तक की बैन भी लगाया जाता है. भारतीय टीम ने हालांकि अपनी इंटरनेट व्यवस्था को और मजबूत कर लिया है.

चेन्नई : फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलम्पियाड में इंटरनेट समस्या की वजह से हारने वाले भारतीय खिलाड़ियों को इस संबंध में कोई चेतावनी नहीं दी गई थी. इस मामले से संबंध रखने वाले शख्स ने इस बात की जानकारी दी. टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक, खिलाड़ी को इंटरनेट समस्या के संबंध में पहली और आखिरी चेतावनी दो मिनट के लिए दी जाती है.

FIDE Online Chess Olympiad
फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलम्पियाड

अगर इंटरनेट समस्या के कारण दूसरी बार दो मिनट या उससे कम की दिक्कत आती है, तो उसे पीला कार्ड मिलता है जबकि दूसरी बार पीला कार्ड मिलने पर लाल कार्ड दे दिया जाता है.

मामले से संबंध रखने वाले सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर एक समाचार एजेंसी से कहा, "इंटरनेट समस्या कुछ सेकेंड के लिए थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को इस संबंध में किसी तरह की चेतावनी नहीं मिली."

Koneru Humpy
के.हम्पी

कई और ऐसे पैमाने हैं जहां खिलाड़ियों को पहली और आखिरी चेतावनी, पीला कार्ड और लाल कार्ड दिया जाता है और यहां तक की बैन भी लगाया जाता है. भारतीय टीम ने हालांकि अपनी इंटरनेट व्यवस्था को और मजबूत कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.