ETV Bharat / sports

दुबई एशिया बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय मुक्केबाजों को मिली यात्रा की मंजूरी - Indian Boxing Federation

मुक्केबाजों को वीजा नहीं मिलने पर भारतीय टीम के इस चैंपियनशिप में शामिल होने पर संकट के बादल मंडरा रहे थे. हालांकि बीएफआई, यूएई सरकार और एशिया मुक्केबाजी परिसंघ ने टीम को यात्रा कराने की मंजूरी देने पर साथ मिलकर काम किया.

Indian boxing contingent cleared for Dubai Asian boxing
Indian boxing contingent cleared for Dubai Asian boxing
author img

By

Published : May 19, 2021, 6:33 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाजी टीम को इस महीने होने वाली दुबई बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए यात्रा की मंजूरी मिल गई है. इस चैंपियनशिप में एशिया खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघल और छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम हिस्सा लेंगे.

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को वीजा मिल जाएगा.

मुक्केबाजों को वीजा नहीं मिलने पर भारतीय टीम के इस चैंपियनशिप में शामिल होने पर संकट के बादल मंडरा रहे थे. हालांकि बीएफआई, यूएई सरकार और एशिया मुक्केबाजी परिसंघ ने टीम को यात्रा कराने की मंजूरी देने पर साथ मिलकर काम किया.

बयान में बताया गया कि सभी खिलाड़ी, कोच और सहायक स्टाफ पहले से ही बायो बबल में हैं. भारतीय टीम 22 मई को दुबई पहुंच सकती है और वहां पहुंचने पर खिलाड़ियों को वीजा जारी किए जाएंगे.

  • FLY DUBAI✈️
    “We are thankful to the @UAE Government,🇮🇳 Ambassador to UAE Mr.Pavan Kapoor& @BoxingAsian Chief Anas Alotaiba who has helped us in every possible way to secure the team’s travel to Dubai.This is a much needed competition&crucial for Olympic preparation.”@AjaySingh_SG pic.twitter.com/LlOIN8NwYO

    — Boxing Federation (@BFI_official) May 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अजय ने कहा, "हम यूएई सरकार, यूएई में भारत के राजदूत पवन कपूर और एशिया मुक्केबाजी परिसंघ के अध्यक्ष अनस अलोताएबा के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने भारतीय टीम को दुबई भेजने के लिए हर संभव मदद की. यह ओलंपिक की तैयारियों को देखते हुए महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है."

इस टूर्नामेंट को पहले नई दिल्ली में होना था लेकिन देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे दुबई स्थानांतरित कर दिया गया था.

अर्जन भुल्लर ने रचा इतिहास, MMA में वर्ल्ड खिताब जीतने वाले भारतीय मूल के पहले फाइटर बने

भारतीय मुक्केबाजी टीम इस प्रकार है:

पुरुष : विनोद तंवर (49 किग्रा), अमित पंघल (52 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (56 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा), शिव थापा (64 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सुमित सांगवान (81 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और नरेंद्र (प्लस 91 किग्रा).

महिला : मोनिका (48 किग्रा), एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा), जैसमीन (57 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लालबुआतसाही (64 किग्रा), लोवलिना बोरगोहेन (69 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), स्वाति (81 किग्रा) और अनुप्मा (प्लस 81 किग्रा).

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाजी टीम को इस महीने होने वाली दुबई बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए यात्रा की मंजूरी मिल गई है. इस चैंपियनशिप में एशिया खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघल और छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम हिस्सा लेंगे.

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को वीजा मिल जाएगा.

मुक्केबाजों को वीजा नहीं मिलने पर भारतीय टीम के इस चैंपियनशिप में शामिल होने पर संकट के बादल मंडरा रहे थे. हालांकि बीएफआई, यूएई सरकार और एशिया मुक्केबाजी परिसंघ ने टीम को यात्रा कराने की मंजूरी देने पर साथ मिलकर काम किया.

बयान में बताया गया कि सभी खिलाड़ी, कोच और सहायक स्टाफ पहले से ही बायो बबल में हैं. भारतीय टीम 22 मई को दुबई पहुंच सकती है और वहां पहुंचने पर खिलाड़ियों को वीजा जारी किए जाएंगे.

  • FLY DUBAI✈️
    “We are thankful to the @UAE Government,🇮🇳 Ambassador to UAE Mr.Pavan Kapoor& @BoxingAsian Chief Anas Alotaiba who has helped us in every possible way to secure the team’s travel to Dubai.This is a much needed competition&crucial for Olympic preparation.”@AjaySingh_SG pic.twitter.com/LlOIN8NwYO

    — Boxing Federation (@BFI_official) May 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अजय ने कहा, "हम यूएई सरकार, यूएई में भारत के राजदूत पवन कपूर और एशिया मुक्केबाजी परिसंघ के अध्यक्ष अनस अलोताएबा के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने भारतीय टीम को दुबई भेजने के लिए हर संभव मदद की. यह ओलंपिक की तैयारियों को देखते हुए महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है."

इस टूर्नामेंट को पहले नई दिल्ली में होना था लेकिन देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे दुबई स्थानांतरित कर दिया गया था.

अर्जन भुल्लर ने रचा इतिहास, MMA में वर्ल्ड खिताब जीतने वाले भारतीय मूल के पहले फाइटर बने

भारतीय मुक्केबाजी टीम इस प्रकार है:

पुरुष : विनोद तंवर (49 किग्रा), अमित पंघल (52 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (56 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा), शिव थापा (64 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सुमित सांगवान (81 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और नरेंद्र (प्लस 91 किग्रा).

महिला : मोनिका (48 किग्रा), एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा), जैसमीन (57 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लालबुआतसाही (64 किग्रा), लोवलिना बोरगोहेन (69 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), स्वाति (81 किग्रा) और अनुप्मा (प्लस 81 किग्रा).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.