कास्टेलॉन (स्पेन): मंगलवार देर रात हुए इस मुकाबले में मनीष ने 63 किग्रा लाइटवेल्टरवेट के अपने शुरूआती राउंड में स्पेन के राडौने अमारी को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया. हसमुद्दीन ने 57 किग्रा के अपने शुरुआती राउंड के मुकाबले में स्पेन के जुआन मैनुअल टॉरेस को 4-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
-
Winning Start in 🇪🇸!🥊@Hussamboxer defeated local boy, Torres VJ Manuel, in a split decision 4⃣:1⃣ in the 52kg category. @iboxermanish had a clean sweep (5⃣:0⃣) over yet another Spaniard, Ammari Raddouane to move to the next round in the 63kg.
— Boxing Federation (@BFI_official) March 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Way to go guys!#boxing pic.twitter.com/xmF3H5nef6
">Winning Start in 🇪🇸!🥊@Hussamboxer defeated local boy, Torres VJ Manuel, in a split decision 4⃣:1⃣ in the 52kg category. @iboxermanish had a clean sweep (5⃣:0⃣) over yet another Spaniard, Ammari Raddouane to move to the next round in the 63kg.
— Boxing Federation (@BFI_official) March 3, 2021
Way to go guys!#boxing pic.twitter.com/xmF3H5nef6Winning Start in 🇪🇸!🥊@Hussamboxer defeated local boy, Torres VJ Manuel, in a split decision 4⃣:1⃣ in the 52kg category. @iboxermanish had a clean sweep (5⃣:0⃣) over yet another Spaniard, Ammari Raddouane to move to the next round in the 63kg.
— Boxing Federation (@BFI_official) March 3, 2021
Way to go guys!#boxing pic.twitter.com/xmF3H5nef6
मनीष और हसमुद़्दीन के अलावा छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल (52 किग्रा) भी टूनार्मेंट में अपने पदक पक्के करने से मात्र एक जीत दूर हैं.
मैरी कॉम बुधवार को अपना पहला मुकाबला खेलेंगी. मैरी कॉम से सीधे क्वार्टर फाइनल से अपने अभियान की शुरूआत करेंगी, जहां उन्हें 51 किग्रा के फ़्लाइटवेट वर्ग में इटली की गियोरडना सोरेंटिनो से भिड़ना है. महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले बुधवार को खेले जाएंगे.
पुरुष वर्ग में पंघाल क्वार्टर फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी गैब्रियल एस्कोबार से भिड़ेंगे. मैरी कॉम और पंघाल को पहले राउंड के बाउट में बाई मिला है. मैरी कॉम सहित 12 भारतीय (छह पुरुष और छह महिलाएं) अंतिम -8 में अपने अभियान की शुरूआत करेंगे. इस टूनार्मेंट में 14 सदस्यीय भारतीय दल भाग ले रहे हैं. इनमें नौ भारतीय मुक्केबाज ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं.
इस उच्चस्तरीय टूर्नामेंट में 19 शीर्ष देशों के मुक्केबाज उतरेंगे. भारतीय टीम में आठ पुरुष और छह महिला मुक्केबाज शामिल हैं. युवा मुक्केबाज जैसमीन भी इस टीम में है और ये उनका पहला सीनियर दौरा है. जैसमीन 57 किग्रा वर्ग में उतरेंगी.
पुरुष वर्ग में कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्णन (69 किग्रा) और सतीश कुमार (91 प्लस किग्रा वर्ग) हैं. महिलाओं में पंजाब की सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), असम की लोवलिना बोरगेहिन (69 किग्रा) और हरियाणा की पूजा रानी (75 किग्रा) हैं.