कटक : भारत की महिला टीम ने ग्रुप-एफ में सुपर आठ राउंड में वेल्स, मलेशिया और नाईजीरिया को 3-0 के स्कोर से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. पुरुष टीम ने श्रीलंका और मलेशिया को 3-0 के अंतर से मात देकर अंतिम-4 में प्रवेश किया। पुरुष टीम को हालांकि अभी अपने ग्रुप-एफ में वेल्स के खिलाफ अंतिम औपचारिक मैच खेलना है.
एंथोनी अमलराज ने श्रीलंका के कृष्ण विक्रमराठा को 3-0 से और मलेशिया के फेंग ची लियोंग को 3-1 से पराजित किया. बाकी बचे मैचों में जी साथियान और मानव ठक्कर ने श्रीलंका को हराया जबकि अचंता शरत कमल और हरमीत देसाई ने मलेशिया के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की.
भारतीय कोच ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट क्लार्क और सौम्यदीप रॉय ने शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल और फाइनल से पहले सभी खिलाड़ियों को मौके दिए.
बच्चों से लड़ रहा है आमिर, मुझसे लड़कर दिखाए : विजेंदर
महिला टीम में अर्चना सभी तीनों मैचों का हिस्सा रहीं जबकि दोनों कोचों ने मनिका बत्रा, मधुरिका पाटकर, सुर्तिथा मुखर्जी और अयिका मुखर्जी को रोटेट किया. भारत के अलावा इंग्लैंड की पुरुष व महिला टीमें भी सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। इंग्लैंड की पुरुष टीम ने सिंगापुर को 3-2 से और ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया। महिला टीम ने आस्ट्रेलिया को 3-1 से और श्रीलंका को 3-0 से शिकस्त दी.