नई दिल्ली: विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने रविवार को इंडिया ओपन बैडमिंटन में मौजूदा विश्व चैंपियन लोह कीन यू को सीधे गेम में 24-22, 21-17 से हराकर पहला इंडिया ओपन पुरुष एकल खिताब जीता.
बता दें, यह भारत के लिए दूसरी खुशी थी, क्योंकि इससे पहले चिराग शेट्टी और सात्विक रेड्डी ने पुरुष युगल में मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान को 21-16, 26-24 से हराकर अपना पहला इंडियन ओपन फाइनल जीता था.
सेमीफाइनल में सेन ने मलेशिया के त्जे योंग एनजी को 19-21, 21-16, 21-12 से हराने के लिए एक गेम से वापसी की और फाइनल में सिंगापुर के विश्व चैंपियन लोह कीन यू को मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया.
-
Take a bow for the Men’s Singles champions! 🔥🔥👏
— BAI Media (@BAI_Media) January 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🥇: @lakshya_sen
🥈: @reallohkeanyew #YonexSunriseIndiaOpen2022 #IndiaKaregaSmash #Badminton pic.twitter.com/iM9wkpiDLD
">Take a bow for the Men’s Singles champions! 🔥🔥👏
— BAI Media (@BAI_Media) January 16, 2022
🥇: @lakshya_sen
🥈: @reallohkeanyew #YonexSunriseIndiaOpen2022 #IndiaKaregaSmash #Badminton pic.twitter.com/iM9wkpiDLDTake a bow for the Men’s Singles champions! 🔥🔥👏
— BAI Media (@BAI_Media) January 16, 2022
🥇: @lakshya_sen
🥈: @reallohkeanyew #YonexSunriseIndiaOpen2022 #IndiaKaregaSmash #Badminton pic.twitter.com/iM9wkpiDLD
बता दें, दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने इससे पहले सेमीफाइनल में भी शानदार प्रदर्शन किया था. वहां उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्हें 60वीं रैंक वाले योंग के हाथों पहला सेट 19-21 से गंवाना पड़ा. लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और आखिरी के दोनों सेट अपने नाम किया.
टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में थाईलैंड की बुसानन ओंग्बारुंगफान ने हमवतन सुपानिदा कातेथोंग को हराकर खिताब पर कब्जा किया.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित किए जाने के बाद दुबई पहुंचे जोकोविच
यह भी पढ़ें: निर्वासन के खिलाफ अपील हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया से रवाना हो रहे हैं नोवाक जोकोविच