ETV Bharat / sports

Asian Games 2023: टेबल टेनिस से आई अच्छी खबर, महिला और पुरुष टीम ने अगले दौर में किया प्रवेश

Asian Games 2023: भारत की पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीम ने एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है. पुरुष और महिला दोनों टीमों ने अपने-अपने मैच जीते और अगले दौर के लिए प्रवेश किया. 19वें एशियन गेम्स का आयोजन चीन के हांगझोउ में किया जा रहा है.

Indian table tennis team
भारतीय टेबल टेनिस टीम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 10:53 PM IST

हांगझोउ : चीन के हांगझोउ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय खिलाड़ी हर खेल में बेहतरीन प्रदर्शन कर अगले दौर में अपना स्थान पक्के करते जा रहे हैं. इसी कड़ी में भारत की महिला और पुरुष टेबल टेनिस ने भी फैंस को खुश होने का मौका दिया है. भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने एशियाई खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं में अपने-अपने ग्रुप के शुरुआती दौर के मैचों में अपना अजेय क्रम जारी रखा और प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इसके साथ ही भारतीय फैंस की अब टेबल टेनिस टीम से मेडल दिलाने की उम्मीद भी बढ़ गई है.

टेबल टेनिस टीम ने किया शानदार प्रदर्शन
भारतीय पुरुषों ने शनिवार को गोंगशू कैनाल स्पोर्ट्स पार्क जिम्नेजियम में अपने शुरुआती ग्रुप एफ मैच में ताजिकिस्तान को 3-0 से हराया. इसके अलावा महिलाओं ने पड़ोसी देश नेपाल को समान अंतर से मात दी. युवा खिलाड़ियों को मौका देने के बावजूद भारतीयों ने तीनों मुकाबले सीधे गेम में जीते हैं. मानव ठक्कर ने अफज़लखोन महमुदोव को डबल क्विक टाइम में 11-8, 11-5, 11-8 से हराकर भारत को बढ़त दिलाई. इसके अलावा मानुष शाह ने उबैदुल्लो सिज्लतोनोव को 13-11, 11-7, 11-5 से हराया. भारत को स्कोर 2-0 करने में 14 मिनट का समय लगा. हरमीत देसाई ने 11-1, 11-3, 11-5 से जीत हासिल की और अपनी जीत पक्की कर भारत को आगे बढ़ने का मौका दिया.

शीर्ष स्टार मनिका बत्रा को आराम देने के बावजूद महिला टीम के लिए भी आसानी के साथ अपने मैच जीत गई. दीया चितले ने सिक्का श्रेष्ठ को 11-1, 11-6, 11-8 से हराया जबकि अयहिका मुखर्जी ने नबिता श्रेष्ठ को 11-3, 11-7, 11-2 से हराया. तीसरे मैच में सुतीर्था मुखर्जी ने इवाना मगर थापा को 11-1, 11-5, 11-2 से हराकर मैच जीत लिया. भारत के पुरुष खिलाड़ी रविवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान से खेलेंगे, जबकि महिलाएं रविवार को 16वें राउंड के एक अन्य मैच में थाईलैंड से भिड़ेंगी. ये मैच जीतना भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी अहम होने वाला है.

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 2nd ODI: इंदौर में पिच और मौसम का रहेगा कैसा मिजाज, जानिए क्या प्लेइंग 11 में होगा कोई बदलाव

हांगझोउ : चीन के हांगझोउ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय खिलाड़ी हर खेल में बेहतरीन प्रदर्शन कर अगले दौर में अपना स्थान पक्के करते जा रहे हैं. इसी कड़ी में भारत की महिला और पुरुष टेबल टेनिस ने भी फैंस को खुश होने का मौका दिया है. भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने एशियाई खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं में अपने-अपने ग्रुप के शुरुआती दौर के मैचों में अपना अजेय क्रम जारी रखा और प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इसके साथ ही भारतीय फैंस की अब टेबल टेनिस टीम से मेडल दिलाने की उम्मीद भी बढ़ गई है.

टेबल टेनिस टीम ने किया शानदार प्रदर्शन
भारतीय पुरुषों ने शनिवार को गोंगशू कैनाल स्पोर्ट्स पार्क जिम्नेजियम में अपने शुरुआती ग्रुप एफ मैच में ताजिकिस्तान को 3-0 से हराया. इसके अलावा महिलाओं ने पड़ोसी देश नेपाल को समान अंतर से मात दी. युवा खिलाड़ियों को मौका देने के बावजूद भारतीयों ने तीनों मुकाबले सीधे गेम में जीते हैं. मानव ठक्कर ने अफज़लखोन महमुदोव को डबल क्विक टाइम में 11-8, 11-5, 11-8 से हराकर भारत को बढ़त दिलाई. इसके अलावा मानुष शाह ने उबैदुल्लो सिज्लतोनोव को 13-11, 11-7, 11-5 से हराया. भारत को स्कोर 2-0 करने में 14 मिनट का समय लगा. हरमीत देसाई ने 11-1, 11-3, 11-5 से जीत हासिल की और अपनी जीत पक्की कर भारत को आगे बढ़ने का मौका दिया.

शीर्ष स्टार मनिका बत्रा को आराम देने के बावजूद महिला टीम के लिए भी आसानी के साथ अपने मैच जीत गई. दीया चितले ने सिक्का श्रेष्ठ को 11-1, 11-6, 11-8 से हराया जबकि अयहिका मुखर्जी ने नबिता श्रेष्ठ को 11-3, 11-7, 11-2 से हराया. तीसरे मैच में सुतीर्था मुखर्जी ने इवाना मगर थापा को 11-1, 11-5, 11-2 से हराकर मैच जीत लिया. भारत के पुरुष खिलाड़ी रविवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान से खेलेंगे, जबकि महिलाएं रविवार को 16वें राउंड के एक अन्य मैच में थाईलैंड से भिड़ेंगी. ये मैच जीतना भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी अहम होने वाला है.

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 2nd ODI: इंदौर में पिच और मौसम का रहेगा कैसा मिजाज, जानिए क्या प्लेइंग 11 में होगा कोई बदलाव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.