ETV Bharat / sports

भारतीय हॉकी के लिए बेहतरीन था यह दशक, ध्यानचंद के करामाती गोल से बना था विश्वकप विजेता

1970 से 80 दौरान भारतीय हॉकी टीम को काफी उतार चढ़ाव देखने के मिले है. अब मेंस हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में भारत को अपनी खोई हुई शान को वापस पाने का एक और मौका मिला है और इसके लिए अपने देश में टीम इंडिया पूरा जोर लगाएगी.

India hockey in 1970 to 1980
1970 से 80 हॉकी में भारत की टीम
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 1:28 PM IST

Updated : Jan 10, 2023, 2:56 PM IST

नई दिल्ली: हॉकी ने एक बार फिर देश को एक सूत्र में बांध दिया है. 2023 एफआईएच विश्व कप 13 जनवरी से ओडिशा में शुरू होने जा रहा है. इस खेल ने बीते सालों में देश में कुछ प्रभावशाली सुधार किए हैं. इंडिया हॉकी टीम के खिलाड़ी अपना खोया हुआ गौरव हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. ओडिशा में खेले जाने वाले विश्वकप में भारतीय टीम के पास दूसरी बार विश्वकप जीतने का मौका है. इसके लिए कोच और खिलाड़ी जोरशोर से लगे हैं.

आपको याद होगा कि भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में 2021 में कांस्य पदक जीतकर 41 साल के सूखे को समाप्त करने में सफलता हासिल की. भारत की हॉकी टीम ने ओलंपिक 1928, 1932, 1936, 1948, 1952, 1956, 1964 और 1980 में कुल आठ स्वर्ण पदक जीते हैं.

मेंस हॉकी वर्ल्ड कप 2023 का इंतजार करीब 47 सालों से किया जा रहा है. यह टूर्नामेंट मेन इन ब्लू के सामने एक बड़ी चुनौती है. 1975 मेंस हॉकी वर्ल्ड में इंडिया ने अपना पहला स्वर्ण पदक तो जीत लिया, लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा है. उसके बाद 1980 के खेलों में मास्को ओलंपिक में भारत ने अपना आखिरी गोल्ड मेडल जीता था.

1972 Munich Olympics Photo
भारतीय हॉकी टीम

हॉकी में इंडिया की परफॉर्मेंस
1970 से 80 के दशक में भारतीय हॉकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. हॉकी वर्ल्ड कप 1971 के इस खेल के आयोजन का पहला सीजन था, जिसे पाकिस्तान ने उनके द्वारा आयोजित करने का प्रस्ताव रखा था. लेकिन पाकिस्तान में राजनीतिक संकट के चलते इसका आयोजन स्पेन के बार्सिलोना में ट्रांसफर कर दिया गया था. स्पेन में 15 से 24 अक्टूबर तक इस खेल का आयोजन किया गया था. पाकिस्तान ने इस हॉकी वर्ल्ड में मेजबान देश स्पेन को हराकर विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है. इंडिया उस समय सेमीफाइन में पाकिस्तान से हार गया था, लेकिन केन्या पर जीत हासिल करके कांस्य पदक हासिल किया था.

India Hockey Team in 1972 Munich Olympics
इंडियन नेशनल हॉकी टीम

म्यूनिख ओलंपिक 1972
इंडिया हॉकी टीम ने 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में प्लेऑफ में नीदरलैंड्स को हराकर कांस्य पदक हासिल किया था. यह अजीतपाल सिंह, हरमिक सिंह, चार्ल्स कॉर्नेलियस, हरचरण सिंह, गणेश, वीजे फिलिप्स, हरबिंदर सिंह और बीपी गोविंदाएमपी के साथ महान टीमों में से एक थी. इस ओलंपिक में इंडिया हॉकी टीम टॉप पर रही, जिसमें नीदरलैंड, ग्रेट ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और केन्या की टीमें शामिल थीं. ये टीमें 1971 के विश्व कप में चौथे नंबर पर रही थी, लेकिन सेमीफाइनल में पाकिस्तान से 0-2 से हार गई थीं. 1973 वर्ल्ड कप में इंडिया हॉकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.

Golden saga of indian hockey
हॉकी की गोल्डन गाथा

इंडिया बना वर्ल्ड चैंपियन
हॉकी वर्ल्ड कप 1975 टूर्नामेंट का तीसरा सीजन मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित किया गया था. इसमें इंडिया हॉकी टीम के ध्यानचंद ने फाइनल में गोल करते हुए पाकिस्तान को 2-1 के अंतर हराकर गोल्ड मेडल जीता था. 15 मार्च 1975 में इंडिया हॉकी टीम ने पहली बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम दर्ज किया है. इस जीत ने देश को जश्न मनाने का मौका दिया. सालों से फैंस को जिस जीत का इंतजार था वो आखिरकार भारत को हासिल हुई.

1980 का ओलंपिक मास्को में आयोजित किया गया था. भारत ने अपने अभियान की शुरूआत तंजानिया पर 18-0 की जीत के साथ की थी, उसके बाद पोलैंड और स्पेन के साथ 2-2 से ड्रा खेला. इसके बाद क्यूबा पर 13-0 के अंतर से शानदार जीत दर्ज की और सोवियत संघ पर 4-2 के स्कोर से एक जीत दर्ज की. फैंस अब भारत को अपनी खोई हुई शान को वापस लाने का इंतजार कर रहे हैं.

पढ़ें- भारत vs श्रीलंका : पहले ODI में ईशान किशन व बुमराह के बाद इस खिलाड़ी के बाहर होने की संभावनाएं तेज

नई दिल्ली: हॉकी ने एक बार फिर देश को एक सूत्र में बांध दिया है. 2023 एफआईएच विश्व कप 13 जनवरी से ओडिशा में शुरू होने जा रहा है. इस खेल ने बीते सालों में देश में कुछ प्रभावशाली सुधार किए हैं. इंडिया हॉकी टीम के खिलाड़ी अपना खोया हुआ गौरव हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. ओडिशा में खेले जाने वाले विश्वकप में भारतीय टीम के पास दूसरी बार विश्वकप जीतने का मौका है. इसके लिए कोच और खिलाड़ी जोरशोर से लगे हैं.

आपको याद होगा कि भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में 2021 में कांस्य पदक जीतकर 41 साल के सूखे को समाप्त करने में सफलता हासिल की. भारत की हॉकी टीम ने ओलंपिक 1928, 1932, 1936, 1948, 1952, 1956, 1964 और 1980 में कुल आठ स्वर्ण पदक जीते हैं.

मेंस हॉकी वर्ल्ड कप 2023 का इंतजार करीब 47 सालों से किया जा रहा है. यह टूर्नामेंट मेन इन ब्लू के सामने एक बड़ी चुनौती है. 1975 मेंस हॉकी वर्ल्ड में इंडिया ने अपना पहला स्वर्ण पदक तो जीत लिया, लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा है. उसके बाद 1980 के खेलों में मास्को ओलंपिक में भारत ने अपना आखिरी गोल्ड मेडल जीता था.

1972 Munich Olympics Photo
भारतीय हॉकी टीम

हॉकी में इंडिया की परफॉर्मेंस
1970 से 80 के दशक में भारतीय हॉकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. हॉकी वर्ल्ड कप 1971 के इस खेल के आयोजन का पहला सीजन था, जिसे पाकिस्तान ने उनके द्वारा आयोजित करने का प्रस्ताव रखा था. लेकिन पाकिस्तान में राजनीतिक संकट के चलते इसका आयोजन स्पेन के बार्सिलोना में ट्रांसफर कर दिया गया था. स्पेन में 15 से 24 अक्टूबर तक इस खेल का आयोजन किया गया था. पाकिस्तान ने इस हॉकी वर्ल्ड में मेजबान देश स्पेन को हराकर विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है. इंडिया उस समय सेमीफाइन में पाकिस्तान से हार गया था, लेकिन केन्या पर जीत हासिल करके कांस्य पदक हासिल किया था.

India Hockey Team in 1972 Munich Olympics
इंडियन नेशनल हॉकी टीम

म्यूनिख ओलंपिक 1972
इंडिया हॉकी टीम ने 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में प्लेऑफ में नीदरलैंड्स को हराकर कांस्य पदक हासिल किया था. यह अजीतपाल सिंह, हरमिक सिंह, चार्ल्स कॉर्नेलियस, हरचरण सिंह, गणेश, वीजे फिलिप्स, हरबिंदर सिंह और बीपी गोविंदाएमपी के साथ महान टीमों में से एक थी. इस ओलंपिक में इंडिया हॉकी टीम टॉप पर रही, जिसमें नीदरलैंड, ग्रेट ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और केन्या की टीमें शामिल थीं. ये टीमें 1971 के विश्व कप में चौथे नंबर पर रही थी, लेकिन सेमीफाइनल में पाकिस्तान से 0-2 से हार गई थीं. 1973 वर्ल्ड कप में इंडिया हॉकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.

Golden saga of indian hockey
हॉकी की गोल्डन गाथा

इंडिया बना वर्ल्ड चैंपियन
हॉकी वर्ल्ड कप 1975 टूर्नामेंट का तीसरा सीजन मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित किया गया था. इसमें इंडिया हॉकी टीम के ध्यानचंद ने फाइनल में गोल करते हुए पाकिस्तान को 2-1 के अंतर हराकर गोल्ड मेडल जीता था. 15 मार्च 1975 में इंडिया हॉकी टीम ने पहली बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम दर्ज किया है. इस जीत ने देश को जश्न मनाने का मौका दिया. सालों से फैंस को जिस जीत का इंतजार था वो आखिरकार भारत को हासिल हुई.

1980 का ओलंपिक मास्को में आयोजित किया गया था. भारत ने अपने अभियान की शुरूआत तंजानिया पर 18-0 की जीत के साथ की थी, उसके बाद पोलैंड और स्पेन के साथ 2-2 से ड्रा खेला. इसके बाद क्यूबा पर 13-0 के अंतर से शानदार जीत दर्ज की और सोवियत संघ पर 4-2 के स्कोर से एक जीत दर्ज की. फैंस अब भारत को अपनी खोई हुई शान को वापस लाने का इंतजार कर रहे हैं.

पढ़ें- भारत vs श्रीलंका : पहले ODI में ईशान किशन व बुमराह के बाद इस खिलाड़ी के बाहर होने की संभावनाएं तेज

Last Updated : Jan 10, 2023, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.