ETV Bharat / sports

FIFA U17 World Cup : फीफा अंडर 17 विश्व कप में भारत का मुकाबला आज मोरक्को से

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 3:20 PM IST

फीफा अंडर 17 विश्व कप में भारतीय महिला टीम का मुकाबला आज रात 8 बजे मोरक्को (India vs Morocco) की टीम के साथ होगा. भारत की टीम अपना पहला मैच हार चुकी है और उसके लिए अब करो या मरो वाली स्थिति है. FIFA U17 World Cup .

India vs Morocco
भारत बनाम मोरक्को

भुवनेश्वरः विश्व कप में भारत का दूसरा मैच मोरक्को (India vs morocco football match) से है. पहले मैच में टीम अमेरिका से 8 गोल से हार गई थी जिससे मेजबान भारतीय टीम का मनोबल गिरा है. मोरक्को के खिलाफ दूसरे ग्रुप मैच में टीम प्रतिष्ठा बचाने के लिए बेहतर प्रदर्शन कर खेलप्रेमियों का दिल जीतने की कोशिश करेगी. टीम मंगलवार को पहले मैच में अमेरिका से 8.0 से हारी थी जिससे टीम पर दबाव जरूर है. FIFA U17 World Cup .

टीम की कप्तान अष्टम उरांव (Astam oraon) सहित टीम के सभी खिलाड़ी जीतने के लिए मैदान में उतरेंगे. टीम के कोच थॉमस डेनेरबी (Thomas Dennerby) को भी उम्मीद है कि खिलाड़ी मोरक्को के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी. कोच डेनेरबी ने कहा, 'मोरक्को के खिलाफ अगर खिलाड़ियों ने दम लगाया तो गोल हो पाएगा. सभी खिलाड़ियों में जोश और जुझारूपन है.

मोरक्को के बाद भारत को 17 अक्टूबर को आखिरी ग्रुप मैच ब्राजील जैसी दिग्गज टीम से खेलना है. लिहाजा अंक बनाने का उसके पास यही मौका है. अमेरिका ने भारत के खिलाफ कॉर्नर किक पर कई गोल किए. भारत को अब उन गलतियों को दोहराने से बचना होगा. कोच ने कहा, 'हमारी टीम रफ्तार का सामना कर सकती है, लेकिन फुटबॉल सिर्फ रफ्तार का खेल नहीं है.

इसमें सही समय पर सही फैसले भी लेने होते हैं. अमेरिका के खिलाफ हमें यही दिक्कत आई. मोरक्को की टीम ने अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं. मोरक्को भी पहले मैच में ब्राजील ने 1.0 से हारी थी. डेनेरबी ने कहा, 'हमने ब्राजील के खिलाफ उन्हें खेलते देखा. मोरक्को के खिलाफ गोल करना आसान नहीं होगा, लेकिन हमें हर हालत में जीत दर्ज करनी है. हमें बिना किसी दबाव के खेलना होगा.'

इसे भी पढ़ें- फीफा U-17 विश्व कप में 4 खिलाड़ियों के जूते देर से पहुंचने की होगी जांच : AIFF

भारतीय टीम के लिए जीतना आसान नहीं होगा, क्योंकि मोरक्को ने अफ्रीकी क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके इस टूर्नामेंट में जगह बनाई है. क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट में मोरक्को ने घाना को पेनल्टी शूटआउट में हराया था. वहीं भारत को मेजबान होने के नाते सीधे प्रवेश मिला है.

भुवनेश्वरः विश्व कप में भारत का दूसरा मैच मोरक्को (India vs morocco football match) से है. पहले मैच में टीम अमेरिका से 8 गोल से हार गई थी जिससे मेजबान भारतीय टीम का मनोबल गिरा है. मोरक्को के खिलाफ दूसरे ग्रुप मैच में टीम प्रतिष्ठा बचाने के लिए बेहतर प्रदर्शन कर खेलप्रेमियों का दिल जीतने की कोशिश करेगी. टीम मंगलवार को पहले मैच में अमेरिका से 8.0 से हारी थी जिससे टीम पर दबाव जरूर है. FIFA U17 World Cup .

टीम की कप्तान अष्टम उरांव (Astam oraon) सहित टीम के सभी खिलाड़ी जीतने के लिए मैदान में उतरेंगे. टीम के कोच थॉमस डेनेरबी (Thomas Dennerby) को भी उम्मीद है कि खिलाड़ी मोरक्को के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी. कोच डेनेरबी ने कहा, 'मोरक्को के खिलाफ अगर खिलाड़ियों ने दम लगाया तो गोल हो पाएगा. सभी खिलाड़ियों में जोश और जुझारूपन है.

मोरक्को के बाद भारत को 17 अक्टूबर को आखिरी ग्रुप मैच ब्राजील जैसी दिग्गज टीम से खेलना है. लिहाजा अंक बनाने का उसके पास यही मौका है. अमेरिका ने भारत के खिलाफ कॉर्नर किक पर कई गोल किए. भारत को अब उन गलतियों को दोहराने से बचना होगा. कोच ने कहा, 'हमारी टीम रफ्तार का सामना कर सकती है, लेकिन फुटबॉल सिर्फ रफ्तार का खेल नहीं है.

इसमें सही समय पर सही फैसले भी लेने होते हैं. अमेरिका के खिलाफ हमें यही दिक्कत आई. मोरक्को की टीम ने अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं. मोरक्को भी पहले मैच में ब्राजील ने 1.0 से हारी थी. डेनेरबी ने कहा, 'हमने ब्राजील के खिलाफ उन्हें खेलते देखा. मोरक्को के खिलाफ गोल करना आसान नहीं होगा, लेकिन हमें हर हालत में जीत दर्ज करनी है. हमें बिना किसी दबाव के खेलना होगा.'

इसे भी पढ़ें- फीफा U-17 विश्व कप में 4 खिलाड़ियों के जूते देर से पहुंचने की होगी जांच : AIFF

भारतीय टीम के लिए जीतना आसान नहीं होगा, क्योंकि मोरक्को ने अफ्रीकी क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके इस टूर्नामेंट में जगह बनाई है. क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट में मोरक्को ने घाना को पेनल्टी शूटआउट में हराया था. वहीं भारत को मेजबान होने के नाते सीधे प्रवेश मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.