ETV Bharat / sports

विश्व कलात्मक जिम्नास्टिक्स चैंपियनशिप : भारतीय जिम्नास्टों को कड़ी चुनौती का करना होगा सामना, दीपा चोट के कारण बाहर - विश्व कलात्मक जिम्नैस्टिक्स चैंपियनशिप

भारतीय जिम्नास्टों को शुक्रवार से शुरू हो रही विश्व कलात्मक जिम्नैस्टिक्स चैंपियनशिप में कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. भारतीय जिम्नास्ट विश्व कलात्मक जिम्नैस्टिक्स चैंपियनशिप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना चाहेंगे.

Dipa Karmakar
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 10:15 AM IST

हैदराबाद : ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्माकर रियो ओलिंपिक के वाल्ट फाइनल्स में चौथे स्थान पर रही थीं लेकिन देश की शीर्ष जिम्नैस्ट घुटने की चोट से उबरने में असफल होने के कारण इसमें भाग नहीं ले पाएंगी.

दीपा की अनुपस्थिति में महिला वर्ग में प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी प्रणति नायक, प्रणति दास और अरुणा बुड्डा रेड्डी पर होगी, जिन्हें पिछले महीने छह सदस्यीय भारतीय टीम में चुना गया.

प्रणति नायक ने इस साल के शुरू में मंगोलिया में सीनियर एशियाई कलात्मक जिम्नैस्टिक्स चैंपियनशिप की वॉल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक और अरुणा ने 2018 जिम्नैस्टिक विश्व कप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, लेकिन विश्व चैंपियनशिप में कड़ी प्रतिद्वंद्विता होती है, जिसमें भारतीय जिम्नैस्टों के लिए बीते समय में फाइनल में पहुंचना मुश्किल रहा है.

World Artistic Gymnastics Championships
भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्माकर

पुरुष वर्ग में सभी का ध्यान 2010 एशियाई खेलों के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट आशीष कुमार के प्रदर्शन पर लगा होगा, जबकि टीम में योगेश्वर सिंह और आदित्य सिंह राणा भी मौजूद हैं. विश्व चैंपियनशिप में ओलिंपिक कोटे भी दांव पर लगे होंगे जिसमें प्रत्येक वर्ग (2018 से पहले ही क्वॉलिफाइ करने वाले तीन वर्गों को छोड़कर) में शीर्ष 9टीमें तोक्यो खेलों के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी. व्यक्तिगत ओलिंपिक स्थान भी दांव पर लगे होंगे, जिसमें शीर्ष 12 पुरुष और 20 महिला जिम्नैस्ट तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करेंगे.

NBA : भारत में पहली बार हो रहे प्री-सीजन मैच में इंडियाना पेसर्स और सैक्रेमेंटो किंग्स होंगे आमने-सामने

दीपा 2015 विश्व चैंपियनशिप की वॉल्ट स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रही थीं और भारत का ये इस चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है जिसे देखते हुए शीर्ष तीन में पहुंचने की उम्मीद नहीं की जा सकती.

हैदराबाद : ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्माकर रियो ओलिंपिक के वाल्ट फाइनल्स में चौथे स्थान पर रही थीं लेकिन देश की शीर्ष जिम्नैस्ट घुटने की चोट से उबरने में असफल होने के कारण इसमें भाग नहीं ले पाएंगी.

दीपा की अनुपस्थिति में महिला वर्ग में प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी प्रणति नायक, प्रणति दास और अरुणा बुड्डा रेड्डी पर होगी, जिन्हें पिछले महीने छह सदस्यीय भारतीय टीम में चुना गया.

प्रणति नायक ने इस साल के शुरू में मंगोलिया में सीनियर एशियाई कलात्मक जिम्नैस्टिक्स चैंपियनशिप की वॉल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक और अरुणा ने 2018 जिम्नैस्टिक विश्व कप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, लेकिन विश्व चैंपियनशिप में कड़ी प्रतिद्वंद्विता होती है, जिसमें भारतीय जिम्नैस्टों के लिए बीते समय में फाइनल में पहुंचना मुश्किल रहा है.

World Artistic Gymnastics Championships
भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्माकर

पुरुष वर्ग में सभी का ध्यान 2010 एशियाई खेलों के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट आशीष कुमार के प्रदर्शन पर लगा होगा, जबकि टीम में योगेश्वर सिंह और आदित्य सिंह राणा भी मौजूद हैं. विश्व चैंपियनशिप में ओलिंपिक कोटे भी दांव पर लगे होंगे जिसमें प्रत्येक वर्ग (2018 से पहले ही क्वॉलिफाइ करने वाले तीन वर्गों को छोड़कर) में शीर्ष 9टीमें तोक्यो खेलों के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी. व्यक्तिगत ओलिंपिक स्थान भी दांव पर लगे होंगे, जिसमें शीर्ष 12 पुरुष और 20 महिला जिम्नैस्ट तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करेंगे.

NBA : भारत में पहली बार हो रहे प्री-सीजन मैच में इंडियाना पेसर्स और सैक्रेमेंटो किंग्स होंगे आमने-सामने

दीपा 2015 विश्व चैंपियनशिप की वॉल्ट स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रही थीं और भारत का ये इस चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है जिसे देखते हुए शीर्ष तीन में पहुंचने की उम्मीद नहीं की जा सकती.

Intro:Body:

भारतीय जिम्नास्टों को शुक्रवार से शुरू हो रही विश्व कलात्मक जिम्नैस्टिक्स चैंपियनशिप में कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. भारतीय जिम्नास्ट विश्व कलात्मक जिम्नैस्टिक्स चैंपियनशिप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे.



हैदराबाद : ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्माकर रियो ओलिंपिक के वाल्ट फाइनल्स में चौथे स्थान पर रही थीं लेकिन देश की शीर्ष जिम्नैस्ट घुटने की चोट से उबरने में असफल होने के कारण इसमें भाग नहीं ले पाएंगी.



दीपा की अनुपस्थिति में महिला वर्ग में प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी प्रणति नायक, प्रणति दास और अरुणा बुड्डा रेड्डी पर होगी, जिन्हें पिछले महीने छह सदस्यीय भारतीय टीम में चुना गया.



प्रणति नायक ने इस साल के शुरू में मंगोलिया में सीनियर एशियाई कलात्मक जिम्नैस्टिक्स चैंपियनशिप की वॉल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक और अरुणा ने 2018 जिम्नैस्टिक विश्व कप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, लेकिन विश्व चैंपियनशिप में कड़ी प्रतिद्वंद्विता होती है, जिसमें भारतीय जिम्नैस्टों के लिए बीते समय में फाइनल में पहुंचना मुश्किल रहा है.



पुरुष वर्ग में सभी का ध्यान 2010 एशियाई खेलों के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट आशीष कुमार के प्रदर्शन पर लगा होगा, जबकि टीम में योगेश्वर सिंह और आदित्य सिंह राणा भी मौजूद हैं. विश्व चैंपियनशिप में ओलिंपिक कोटे भी दांव पर लगे होंगे जिसमें प्रत्येक वर्ग (2018 से पहले ही क्वॉलिफाइ करने वाले तीन वर्गों को छोड़कर) में शीर्ष 9टीमें तोक्यो खेलों के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी. व्यक्तिगत ओलिंपिक स्थान भी दांव पर लगे होंगे, जिसमें शीर्ष 12 पुरुष और 20 महिला जिम्नैस्ट तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करेंगे.



दीपा 2015 विश्व चैंपियनशिप की वॉल्ट स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रही थीं और भारत का ये इस चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है जिसे देखते हुए शीर्ष तीन में पहुंचने की उम्मीद नहीं की जा सकती.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.