नई दिल्ली: भारत के लिए आठवां ओलंपिक कोटा सुनिश्चित करने वाले निशानेबाज संजीव राजपूत ने कहा कि 2016 रियो ओलंपिक में अनदेखी किए जाने के बाद वो अगले साल टोक्यो ओलंपिक में अपना लक्ष्य पूरा करना चाहते हैं.
हरियाणा के 38 साल के निशानेबाज ने पिछले हफ्ते रियो दि जिनेरियो में विश्व कप में पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पाजीशन में रजत पदक अपने नाम किया.
राजपूत ने कहा,"मुझे लगता है कि मेरा प्रदर्शन बहुत अच्छा था. मैं पिछले एक साल से इसका इंतजार कर रहा था."
उन्होंने कहा,"मैं विश्व कप में ओलंपिक कोटा हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध था क्योंकि ये मेरा अंतिम मौका था. मैंने एशियाई चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन ओलंपिक कोटा जीतना अलग बात है. इसलिए मैं यहां रियो में ही इसे हासिल करना चाहता था."
नवंबर में दोहा में होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप से पहले ओलंपिक कोटा हासिल करने के लिए रियो विश्व कप अंतिम मौका था.
वो कोटा हासिल करने के बावजूद रियो ओलंपिक नहीं जा सके थे क्योंकि भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने ओलंपिक टीम में उनकी जगह ट्रैप निशानेबाज मानवजीत संधू को भेजा था.