कोलकाता: बायो बबल में कोविड-19 के मामले आने के कारण निलंबन के दो महीने बाद आईलीग फुटबॉल का सत्र तीन मार्च को बहाल होगा. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
AIFF ने कहा कि जैविक रूप से सुरक्षित माहौल 20 फरवरी से दोबारा काम करना शुरू करेगा और खिलाड़ियों तथा अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कोविड-19 नियमों को लागू किया जाएगा.
यहां जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रतिभागी टीमों के बीच कोविड-19 के नए मामले आने के बाद तीन जनवरी को आईलीग को AIFF ने निलंबित कर दिया था.
पता चला है कि उस समय कोविड-19 के 45 मामले आए थे जिसके कारण AIFF को लीग को कम से कम छह हफ्ते के लिए निलंबित करना पड़ा. इसके बाद सभी खिलाड़ी और अधिकारी जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर निकल गए.
ये भी पढ़ें- पेरिस में लियोनेल मेसी का मैच देखने पहुंचे प्रमोद भगत और सुकांत कदम
AIFF ने बयान में कहा, "पहले की तरह आईलीग जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खेली जाएगी जो 20 फरवरी को लागू किया जाएगा. जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़ने से पहले खिलाड़ियों और अधिकारियों को यात्रा करने के लिए तीन नेगेटिव आरटी-पीसीआर परीक्षण की जरूरत पड़ेगी."
बयान के अनुसार, "इसके अलावा एआईएफएफ के खेल चिकित्सा समिति के सदस्य डॉ. हर्ष महाजन की सलाह पर प्रत्येक खिलाड़ी को आने से पहले ईसीजी कराना होगा."
बायो बबल से जुड़ने के बाद सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को सात दिन पृथकवास में बिताने होंगे और इस दौरान उनके तीन और परीक्षण होंगे.
आ में तीन नेगेटिव आरटी-पीसीआर नतीजे आने के बाद खिलाड़ी और अधिकारी जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में काम करने और ट्रेनिंग सत्र, साथ खाना खाने, टीम बैठक और मैच में हिस्सा लेने के लिए स्वतंत्र होंगे.