नई दिल्ली : विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि रियो ओलंपिक में पदक जीतने की उनकी चाहत पूरी नहीं हुई थी जिसे वे टोक्यो 2020 में पूरा करना चाहेंगी.
टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों में लगी विनेश ने कहा कि 2016 ओलंपिक के दौरान लगी चोट अभी भी उनके दिमाग में है और उनकी कोशिश आगामी ओलंपिक में अपने मुकाबले पूरे करने पर है.
ये भी पढ़े- खेल मंत्री ने मुक्केबाज अमित पंघल और मनीष कौशिक को किया सम्मानित
उन्होंने कहा, 'नतीजा चाहे जो भी हो, मैं हारू या जीतू , मैं पूरे छह मिनट तक मुकाबला करना चाहती हूं.' हरियाणा की 25 साल की इस पहलवान ने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में 50 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया था.
हाल ही में संपन्न हुई विश्व चैम्पियनशिप में विनेश ने 53 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक जीता था.
विनेश ने कहा 50 से 53 किग्रा भार वर्ग में आना उनके लिए फायदेमंद रहा. उन्होंने कहा, 'भार वर्ग में बदलाव मेरे लिये फायदेमंद रहा. मैंने इसमें लगातार पदक जीते है.' उन्होंने 53 किग्रा में स्पेन में आयोजित ग्रांप्री और यासर दोगू में स्वर्ण पदक हासिल किये थे.