कुआलालंपुर: विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) ने गुरुवार को हांगकांग ओपन सुपर 500 (Hong Kong Open Super 500) और मकाउ ओपन (Macau Open) सुपर 300 बैडमिंटन प्रतियोगिताओं को इन देशों में कोविड-19 (Covid-19) से जुड़े प्रतिबंधों को देखते हुए रद्द कर दिया.
-
🚨 ALERT 🚨
— BWF (@bwfmedia) September 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The #HongKongOpen2022 and #MacauOpen2022 have been cancelled.#BWFWorldTourhttps://t.co/Be5mp1cTL3
">🚨 ALERT 🚨
— BWF (@bwfmedia) September 1, 2022
The #HongKongOpen2022 and #MacauOpen2022 have been cancelled.#BWFWorldTourhttps://t.co/Be5mp1cTL3🚨 ALERT 🚨
— BWF (@bwfmedia) September 1, 2022
The #HongKongOpen2022 and #MacauOpen2022 have been cancelled.#BWFWorldTourhttps://t.co/Be5mp1cTL3
मकाउ ओपन जहां एक से छह नवंबर के बीच खेला जाना था, वहीं हांगकांग ओपन का आयोजन आठ से 13 नवंबर के बीच होना था. विश्व बैडमिंटन महासंघ ने कहा कि इन दोनों देशों के बैडमिंटन संघों को बता दिया गया है कि वर्तमान परिस्थितियों में इन टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना संभव नहीं है. इस सप्ताह जापान ओपन के बाद विश्व टूर के मैच अक्टूबर में यूरोप में खेले जाएंगे. ये मैच डेनमार्क, फ्रांस और जर्मनी में होंगे.
यह भी पढ़ें: INTERVIEW: नीरज ने डायमंड लीग में जीत पर जताई खुशी, 90 मीटर की 'बाधा' पर दिया ये जवाब
इसके आयोजन के लिए हांगकांग बैडमिंटन एसोसिएशन (एचकेबीए) सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा था, ताकि कार्यक्रम में भाग लेने वालों के लिए कुछ प्रतिबंधों में ढील दी जा सके. लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी कोई निर्णय निकलकर सामने नहीं आया और इसलिए एचकेबीए ने निष्कर्ष निकाला कि टूर्नामेंट को कैंसिल करने के अलावा उनके पास कोई और विकल्प नहीं है.