भुवनेश्वर : पूल सी में मलेशिया और न्यूजीलैंड की टीमें गुरुवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में भिड़ेंगी. दोनों पूल में 3-3 प्वाइंट के साथ बराबरी पर हैं. जो टीम मैच जीतेगी वो राउंड 6 में पहुंचेगी. न्यूजीलैंड और मलेशिया अपने दो-दो मुकाबले खेल चुकी हैं. दोनों ने 1-1 मैच में जीत दर्ज की है और 1-1 में हार का सामना करना पड़ा. विश्व कप में दोनों दो बार (1975, 1998) आमने सामने हुई हैं. विश्व कप 1975 में दोनों के बीच खेला गया मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रहा था, जबकि 1998 में न्यूजीलैंड ने मलेशिया को 3-2 से हराया था.
हेड टू हेड
न्यूजीलैंड और मलेशिया (Malaysia vs New Zealand) के बीच अब तक 25 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें न्यूजीलैंड ने 13 मैच जीते हैं. वहीं मलेशिया की टीम केवल छह मैच जीत सकी है. दोनों के बीच खेले गए छह मैच ड्रॉ रहे हैं. न्यूजीलैंड और मलेशिया के बीच आखिरी मैच 20 अगस्त 2019 को खेला गया था. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने मलेशिया को 3-1 से हराया था.
न्यूजीलैंड को नीदरलैंड्स ने दी थी करारी शिकस्त
न्यूजीलैंड ने अपना पहला मुकाबला चिली के खिलाफ खेला था. उस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने चिली को 3-1 से हराया था. चिली विश्व कप में पहली बार खेल रही है. उसने विश्व कप डेब्यू मैच में न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम के खिलाफ अपना पहला गोल किया था. 16 जनवरी को हुए दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को नीदरलैंड्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. नीदरलैंड्स ने न्यूजीलैंड को 4-0 से हराया था.
मलेशिया को भी करना पड़ा था हार का सामना
वहीं मेलिशया के टीम को 14 जनवरी को राउरेकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में नीदरलैंड्स से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में नीदरलैंड्स ने मलेशिया को 4-0 से रौंदा था. लेकिन मलेशिया ने 16 जनवरी को हुए मुकाबले में चिली को 3-2 से हराकर अंकतालिका में अपनी स्थित मजबूत कर ली थी. न्यूजीलैंड विश्व रैंकिंग में नौंवे स्थान और मलेशिया 11वें नंबर पर है. वहीं पूल सी की अकंतालिका में चिली 23वीं रैंकिग वाली टीम है.