नई दिल्ली : भारत की फर्राटा धाविका हिमा दास ने पोलैंड में पोजनान एथलेटिक्स ग्रां प्री में महिलाओं की 200 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता जबकि गोला फेंक में राष्ट्रीय रिकार्डधारक ताजिंदर पाल सिंह तूर ने कांस्य पदक हासिल किया.
विश्व जूनियर चैंपियन और 400 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारक हिमा ने 200 मीटर में 23.65 सेकेंड का समय निकालकर सोने का तमगा अपने नाम किया.
हिमा दास ने फिर किया भारत का नाम रोशन, 200 मीटर में गोल्ड मेडल जीता - hima das
हिमा दास ने पोलैंड में पोजनान एथलेटिक्स ग्रां प्री में महिलाओं की 200 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता.
नई दिल्ली : भारत की फर्राटा धाविका हिमा दास ने पोलैंड में पोजनान एथलेटिक्स ग्रां प्री में महिलाओं की 200 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता जबकि गोला फेंक में राष्ट्रीय रिकार्डधारक ताजिंदर पाल सिंह तूर ने कांस्य पदक हासिल किया.
विश्व जूनियर चैंपियन और 400 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारक हिमा ने 200 मीटर में 23.65 सेकेंड का समय निकालकर सोने का तमगा अपने नाम किया.
हिमा दास ने फिर किया भारत का नाम रोशन, 200 मीटर में गोल्ड मेडल जीता
हिमा दास ने पोलैंड में पोजनान एथलेटिक्स ग्रां प्री में महिलाओं की 200 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता.
नई दिल्ली : भारत की फर्राटा धाविका हिमा दास ने पोलैंड में पोजनान एथलेटिक्स ग्रां प्री में महिलाओं की 200 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता जबकि गोला फेंक में राष्ट्रीय रिकार्डधारक ताजिंदर पाल सिंह तूर ने कांस्य पदक हासिल किया.
विश्व जूनियर चैंपियन और 400 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारक हिमा ने 200 मीटर में 23.65 सेकेंड का समय निकालकर सोने का तमगा अपने नाम किया.
पिछले कुछ महीनों से पीठ दर्द से परेशान रही हिमा की 200 मीटर में इस साल ये पहली प्रतिस्पर्धी दौड़ थी. उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23.10 सेकेंड है जो उन्होंने पिछले साल हासिल किया था.
इस दौड़ में एक अन्य भारतीय वी के विसमाया ने 23.75 सेकेंड के व्यक्तिगत समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. एशियाई चैंपियन तूर ने पुरुषों के गोला फेंक में 19.62 सेकेंड के साथ कांस्य पदक जीता.
मोहम्मद अनस पुरूषों की 200 मीटर दौड़ में 20.75 सेकेंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहे. के एस जीवन ने पुरूषों की 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता. उन्होंने 47.25 सेकेंड का समय लिया.
Conclusion: