ETV Bharat / sports

Khelo India 2020: प्रियंका दासगुप्ता ने जीता चौथा मेडल, अस्मी-जतिन ने भी जीते तीन-तीन मेडल - जतिन कुमार कनोजिया

प्रियंका दासगुप्ता पिछले साल पुणे में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 0.05 अंकों से पोडियम हासिल करने से चूक गई थी, लेकिन इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाने में सफल रही.

Khelo India 2020
Khelo India 2020
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 7:48 PM IST

गुवाहाटी: महाराष्ट्र की जिमनास्ट अस्मी अंकुश बडाडे और उत्तर प्रदेश के जतिन कुमार कनोजिया ने शनिवार को खेलो इंडिया युवा खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर अपने व्यक्तिगत पदकों की संख्या तीन कर ली

शुरूआती दिन शानदार प्रदर्शन करने वाली प्रियंका दासगुप्ता हालांकि एक और स्वर्ण पदक जीतकर सबसे आगे चल रही हैं, उनके पदकों की संख्या चार हो गई है.

एथलेटिक्स स्पर्धायें शनिवार से शुरू हुई और तुरंत ही सुर्खियों में छा गई क्योंकि पहले ही दिन चार रिकॉर्ड टूट गए.

त्रिपुरा की रहने वाली 15 साल की प्रियंका दासगुप्ता ने लड़कियों की अंडर-17 आल राउंड में 42.60 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता था. पिछले साल स्वर्ण पदक जीतने वाली पश्चिम बंगाल की प्रोतिश्ता समंता ने 42.05 का स्कोर किया.

प्रियंका दासगुप्ता ने अगरतला में विवेकानंद व्यामगर में अभ्यास किया है. वह पिछले साल पुणे में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 0.05 अंकों से पोडियम हासिल करने से चूक गई थी, लेकिन इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाने में सफल रही.

मध्यप्रदेश के अर्जुन वासकेल ने लड़कों की अंडर-17 3000 मीटर रेस जीती जबकि विवेक कुमार ने लड़कों की अंडर-17 भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

उत्तराखंड की अंकिता ने बालिका अंडर-21 5000 मीटर स्पर्धा में नया मीट रिकार्ड बनाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

गुवाहाटी: महाराष्ट्र की जिमनास्ट अस्मी अंकुश बडाडे और उत्तर प्रदेश के जतिन कुमार कनोजिया ने शनिवार को खेलो इंडिया युवा खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर अपने व्यक्तिगत पदकों की संख्या तीन कर ली

शुरूआती दिन शानदार प्रदर्शन करने वाली प्रियंका दासगुप्ता हालांकि एक और स्वर्ण पदक जीतकर सबसे आगे चल रही हैं, उनके पदकों की संख्या चार हो गई है.

एथलेटिक्स स्पर्धायें शनिवार से शुरू हुई और तुरंत ही सुर्खियों में छा गई क्योंकि पहले ही दिन चार रिकॉर्ड टूट गए.

त्रिपुरा की रहने वाली 15 साल की प्रियंका दासगुप्ता ने लड़कियों की अंडर-17 आल राउंड में 42.60 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता था. पिछले साल स्वर्ण पदक जीतने वाली पश्चिम बंगाल की प्रोतिश्ता समंता ने 42.05 का स्कोर किया.

प्रियंका दासगुप्ता ने अगरतला में विवेकानंद व्यामगर में अभ्यास किया है. वह पिछले साल पुणे में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 0.05 अंकों से पोडियम हासिल करने से चूक गई थी, लेकिन इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाने में सफल रही.

मध्यप्रदेश के अर्जुन वासकेल ने लड़कों की अंडर-17 3000 मीटर रेस जीती जबकि विवेक कुमार ने लड़कों की अंडर-17 भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

उत्तराखंड की अंकिता ने बालिका अंडर-21 5000 मीटर स्पर्धा में नया मीट रिकार्ड बनाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

Intro:Body:

गुवाहाटी: महाराष्ट्र की जिमनास्ट अस्मी अंकुश बडाडे और उत्तर प्रदेश के जतिन कुमार कनोजिया ने शनिवार को खेलो इंडिया युवा खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर अपने व्यक्तिगत पदकों की संख्या तीन कर ली



शुरूआती दिन शानदार प्रदर्शन करने वाली प्रियंका दासगुप्ता हालांकि एक और स्वर्ण पदक जीतकर सबसे आगे चल रही हैं, उनके पदकों की संख्या चार हो गई है. 



एथलेटिक्स स्पर्धायें शनिवार से शुरू हुई और तुरंत ही सुर्खियों में छा गई क्योंकि पहले ही दिन चार रिकॉर्ड टूट गए. 



त्रिपुरा की रहने वाली 15 साल की प्रियंका दासगुप्ता ने लड़कियों की अंडर-17 आल राउंड में 42.60 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता. पिछले साल स्वर्ण पदक जीतने वाली पश्चिम बंगाल की प्रोतिश्ता समंता ने 42.05 का स्कोर किया.



प्रियंका दासगुप्ता ने अगरतला में विवेकानंद व्यामगर में अभ्यास किया है. वह पिछले साल पुणे में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 0.05 अंकों से पोडियम हासिल करने से चूक गई थी, लेकिन इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाने में सफल रही.



मध्यप्रदेश के अर्जुन वासकेल ने लड़कों की अंडर-17 3000 मीटर रेस जीती जबकि विवेक कुमार ने लड़कों की अंडर-17 भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.



उत्तराखंड की अंकिता ने बालिका अंडर-21 5000 मीटर स्पर्धा में नया मीट रिकार्ड बनाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.