ETV Bharat / sports

ओलंपिक टॉर्च रिले शुरू करने वाली पहली महिला होंगी कोराकाकी - एचओसी

ओलंपिक फ्लेम को प्राचीन ओलंपिक स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान पारंपरिक तौर पर सूर्य की किरणों से प्रज्जवलित किया जाएगा

Anna Korakaki
Anna Korakaki
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 7:44 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 1:33 PM IST

एथेंस: ग्रीस की ओलंपिक शूटिंग चैम्पियन एना कोराकाकी ओलंपिक टॉर्च रिले शुरू करने वाली पहली महिला एथलीट होंगी. हेलेनिक ओलंपिक कमेटी (एचओसी) ने इसकी जानकारी दी है.

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक कमेटी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया कि कोराकाकी को टोक्यो ओलंपिक के लिए 12 मार्च को प्राचीन ओलंपिया में होने वाले ओलंपिक फ्लेम लाइटनिंग सेरेमनी में पहली टॉर्च बियरर होंगी.

एना कोराकाकी
एना कोराकाकी की मुख्य उपलब्धियां

यह ओलंपिक फ्लेम ग्रीस की अभिनेत्री जांथी जियोर्जियो द्वारा हैंडओवर किया जाएगा, जो ग्रीक हाई प्रीस्टेस की भूमिका निभा रही हैं.

ओलंपिक फ्लेम को प्राचीन ओलंपिक स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान पारंपरिक तौर पर सूर्य की किरणों से प्रज्जवलित किया जाएगा.

एना कोराकाकी
एना कोराकाकी

कोराकाकी ने 2016 के रियो ओलंपिक में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीत था. वह 2018 में वर्ल्ड चैम्पियन रही हैं.

कोराकाकी ने 2016 रियो ओलंपिक में ग्रीस का प्रतिनिधित्व किया था.

एथेंस: ग्रीस की ओलंपिक शूटिंग चैम्पियन एना कोराकाकी ओलंपिक टॉर्च रिले शुरू करने वाली पहली महिला एथलीट होंगी. हेलेनिक ओलंपिक कमेटी (एचओसी) ने इसकी जानकारी दी है.

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक कमेटी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया कि कोराकाकी को टोक्यो ओलंपिक के लिए 12 मार्च को प्राचीन ओलंपिया में होने वाले ओलंपिक फ्लेम लाइटनिंग सेरेमनी में पहली टॉर्च बियरर होंगी.

एना कोराकाकी
एना कोराकाकी की मुख्य उपलब्धियां

यह ओलंपिक फ्लेम ग्रीस की अभिनेत्री जांथी जियोर्जियो द्वारा हैंडओवर किया जाएगा, जो ग्रीक हाई प्रीस्टेस की भूमिका निभा रही हैं.

ओलंपिक फ्लेम को प्राचीन ओलंपिक स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान पारंपरिक तौर पर सूर्य की किरणों से प्रज्जवलित किया जाएगा.

एना कोराकाकी
एना कोराकाकी

कोराकाकी ने 2016 के रियो ओलंपिक में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीत था. वह 2018 में वर्ल्ड चैम्पियन रही हैं.

कोराकाकी ने 2016 रियो ओलंपिक में ग्रीस का प्रतिनिधित्व किया था.

Intro:Body:

एथेंस: ग्रीस की ओलंपिक शूटिंग चैम्पियन एना कोराकाकी ओलंपिक टॉर्च रिले शुरू करने वाली पहली महिला एथलीट होंगी. हेलेनिक ओलंपिक कमेटी (एचओसी) ने इसकी जानकारी दी है.



एक समाचार एजेंसी के मुताबिक कमेटी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया कि कोराकाकी को टोक्यो ओलंपिक के लिए 12 मार्च को प्राचीन ओलंपिया में होने वाले ओलंपिक फ्लेम लाइटनिंग सेरेमनी में पहली टॉर्च बियरर होंगी.



यह ओलंपिक फ्लेम ग्रीस की अभिनेत्री जांथी जियोर्जियो द्वारा हैंडओवर किया जाएगा, जो ग्रीक हाई प्रीस्टेस की भूमिका निभा रही हैं.



ओलंपिक फ्लेम को प्राचीन ओलंपिक स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान पारंपरिक तौर पर सूर्य की किरणों से प्रज्जवलित किया जाएगा.



कोराकाकी ने 2016 के रियो ओलंपिक में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीत था. वह 2018 में वर्ल्ड चैम्पियन रही हैं.



कोराकाकी ने 2016 रियो ओलंपिक में ग्रीस का प्रतिनिधित्व किया था.


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.