नई दिल्ली: भारत के युवा ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंदा ने इस साल दूसरी बार विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन को हराकर मौजूदा शतरंज मास्टर्स के पांचवें दौर में उनसे बेहतर प्रदर्शन किया. इस साल फरवरी में 16 साल के प्रज्ञानानंद ने 31 साल के कार्लसन को हराया था और अब तीन महीने के अंतराल में उन्होंने एक बार फिर नार्वे के दिग्गज खिलाड़ी को हरा दिया.
चेसेबल मास्टर्स एक 16-खिलाड़ियों का ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट है। कार्लसन और प्रज्ञानानंद के बीच मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था लेकिन कार्लसन ने अपने 40वें मूव पर एक बड़ी गलती की और फिर इसका फायदा उठाते हुए प्रज्ञानानंद ने उन्हें मात दे दी. इससे पहले प्रज्ञानानंद ने इस साल फरवरी में एयरथिंग्स मास्टर्स ऑनलाइन रैपिड टूर्नामेंट में कार्लसन को हराया था।
यह भी पढ़ें: भारतीय पुरूष कम्पाउंड तीरंदाजी टीम ने विश्व कप में जीता लगातार स्वर्ण पदक
चेसेबल मास्टर्स के दूसरे दिन के बाद कार्लसन 15 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर हैं. प्रज्ञानानंद 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं, चीन के वेई यी 18 के स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं, इसके बाद डेविड एंटोन हैं जिनके पास 15 का स्कोर है.